LOADING...
रूस का राजधानी कीव समेत कई यूक्रेनी शहरों पर हमला, यूक्रेन का दावा- 75 मिसाइलें दागीं
रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइलें दागीं

रूस का राजधानी कीव समेत कई यूक्रेनी शहरों पर हमला, यूक्रेन का दावा- 75 मिसाइलें दागीं

Oct 10, 2022
04:31 pm

क्या है खबर?

रूस ने आज महीनों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइलें दागीं। इस हमले में कम से कम आठ आम नागरिकों के मरने की खबर है, वहीं 24 लोग घायल हुए हैं। रूस ने कीव के साथ-साथ अन्य कई यूक्रेनी शहरों पर भी मिसाइलें दागी हैं। यूक्रेन के सेना प्रमुख जनरल वलेरी जालुज्नयी ने दावा किया कि रूस अब तक लगभग 75 मिसाइलें दाग चुका है, जिसमें से 41 को एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया।

धमाके

कीव में सोमवार सुबह शुरू हुए धमाके

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस ने रविवार रात से ही यूक्रेनी शहरों पर हमला शुरू कर दिया और राजधानी कीव में सोमवार सुबह लगभग 8:15 बजे से धमाके शुरू हुए। कीव में कम से कम पांच धमाके सुने गए। शहर के मेयर ने कहा कि रूस ने अपनी मिसाइलें के जरिए अहम इमारतों और चौराहों को निशाना बनाया। एक व्यस्त चौराहों को भारी ट्रैफिक के बीच निशाना बनाए जाने की खबर भी है।

जानकारी

रूस ने इन शहरों पर भी बरसाईं मिसाइलें

रूस ने कीव के अलावा द्नीप्रो, जपोरीज्जिया, खारकीव, तेरनोपिल, ल्वीव और सूमी आदि शहरों पर भी हमला किया। उसने जपोरीज्जिया और द्नीप्रो पर रातभर हमले किए। उसके हमलों में जपोरीज्जिया में एक बच्चे समेत 13 लोगों की मौत हुई है और 89 घायल हुए हैं।

Advertisement

बयान

रूस यूक्रेन को धरती से मिटा देना चाहता है- जेलेंस्की

हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस यूक्रेन को तबाह करना चाहता है और उसे धरती से मिटा देना चाहता है। उन्होंने कहा कि पूरे यूक्रेन में हवाई हमले के अलार्म बंद नहीं हो रहे हैं और रूस शांतिपूर्ण लोगों पर बेरहम हमले कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे हमले जंगली और आतंकवादी ही कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से बंकरों में ही रहने की अपील की है।

Advertisement

बयान

जेलेंस्की का दावा- हमले में इस्तेमाल किए गए ईरानी ड्रोन्स

जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने हमले के लिए मिसाइल और ईरानी ड्रोन्स का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, "इस हमले के दो लक्ष्य थे। एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को हताहत करना।"

प्रतिक्रिया

यूक्रेन के रक्षा मंत्री बोले- आतंकियों की मिसाइलें हमारी हिम्मत नहीं तोड़ सकतीं

यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनीकोव ने भी हमलों की निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों (रूस) की मिसाइलें यूक्रेन की हिम्मत नहीं तोड़ सकती हैं, चाहें वो उसकी राजधानी के केंद्र पर ही हमला क्यों न करें। उन्होंने कहा कि ऐसा करके रूस केवल अपने भविष्य को ध्वस्त कर रहा है और भविष्य में उसे वैश्विक स्तर पर तिरस्कृत आतंकवादी देश माना जाएगा। रूस ने अभी तक हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

क्रीमिया पुल धमाका

एक दिन पहले ही क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले पुल पर हुआ था धमाका

बता दें कि रूस ने यूक्रेनी शहरों पर ये मिसाइलें ऐसे समय पर दागी हैं जब एक दिन पहले ही क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले पुल पर धमाका हुआ था। ये पुल रणनीतिक तौर पर बहुत महत्वपूर्ण है। इसके टूटने से रूस को बहुत बड़ा नुकसान होगा और उसका क्रीमिया से संपर्क टूट जाएगा जिस पर उसने 2014 में कब्जा किया था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन की सीक्रेट सर्विस पर ये हमला करने का आरोप लगाया था।

यूक्रेन युद्ध

रूस-यूक्रेन युद्ध की क्या स्थिति चल रही है?

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था और तभी से दोनों देशों में युद्ध जारी है। हालिया समय में यूक्रेन युद्ध में रूस को कई बड़े झटके लगे हैं और यूक्रेनी सेना कई शहरों को उसके कब्जे से छुड़ा चुकी है। स्थिति को देखते हुए पुतिन ने तीन लाख रिजर्व सैनिकों की तैनाती का ऐलान किया है। उनकी इस घोषणा के बाद बड़ी संख्या में रूस के नागरिक देश छोड़कर भाग रहे हैं।

Advertisement