लेबनान पर इजरायल की बमबारी में 100 से अधिक मौत, हिजबुल्लाह समूह ने खोए 7 कमांडर
क्या है खबर?
इजरायल ने मध्य पूर्वी देश लेबनान पर रविवार को भी अपनी बमबारी जारी रखी। इस हमले में हिजबुल्लाह समूह के 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को मुख्य दक्षिणी शहर सिडोन के पास घातक हवाई हमले में 107 लोग मारे गए हैं और 359 लोग घायल हुए हैं।
सबसे अधिक मौत पूर्व, दक्षिण और बेरूत के आसपास हुई है। इसमें एक फ्रांसीसी नागरिक की भी मौत हो गई।
हमला
1 हफ्ते में मारे गए हिजबुल्लाह के 7 कमांडर
रविवार को हुए इजरायली बमबारी में ईरान समर्थित सशस्र समूह हिजबुल्लाह के केंद्रीय परिषद का उपप्रमुख नबील कौक मारा गया है। समूह ने उसकी मौत की पुष्टि की।
कौक के साथ समूह के 7 प्रमुख कमांडरों ने 1 हफ्ते के अंदर इजरायली हमले में अपनी जान गंवाई है।
कौक के अलावा शुक्रवार को हुए हमले में हसन नसरल्लाह के साथ एक अन्य वरिष्ठ कमांडर अली कराकी की भी मौत हुई थी।
बमबारी
आम नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप
लेबनानी मीडिया ने मध्य, पूर्वी और पश्चिमी बेका में भी कई हमलों की सूचना दी है। उनका दावा है कि इजराइल ने उन इमारतों को निशाना बनाया जहां नागरिक रह रहे थे।
लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दक्षिण में 2 दिनों में कम से कम 14 चिकित्सक मारे गए। मध्य बेरूत में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत पर हमला हुआ है।
हमले के दौरान इमारत के पास लोगों की भीड़ और एंबुलेंस भी खड़ी थी।
हमला
यमन के हौथी ठिकानों पर भी हमला
लेबनान के साथ इज़रायली सेना ने रविवार को 12 से अधिक विमानों के साथ यमन में हौथी ठिकानों पर भी हमला किया, जो हाल ही में हुए हमले का जवाब था।
इजरायल ने यमन के होदेदा में बिजली संयंत्रों और समुद्री बंदरगाह सुविधाओं पर हमला किया।
बता दें कि हौथियों ने शनिवार को बेन गुरियन हवाई अड्डे पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया था, जब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वहां पहुंच रहे थे।
इजरायल ने इसी का जवाब दिया है।
मौत
लेबनान में 2 सप्ताह के अंदर मारे गए 1,000 से अधिक लोग
इजरायल और हमास की लड़ाई में कूदे लेबनान को इस युद्ध से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
युद्ध के 2 सप्ताह से भी कम समय में देश में 1,030 लोग मारे गए हैं, जिसमें 156 महिलाएं और 87 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा लाखों लोग अपने घर खो चुके हैं।
स्थानीय सरकार का कहना है कि 2.5 लाख लोग आश्रय गृहों में हैं और लगभग 10 लाख लोग अपने रिश्तेदारों के घरों में रह रहे हैं।
लड़ाई
कैसे शुरू हुआ इजरायल और लेबनान का युद्ध?
मध्य पूर्व में युद्ध पिछले साल 7 अक्टूबर को शुरू हुआ, जब फिलिस्तीन के सशस्र समूह हमास ने इजरायल पर हमला किया और 1,205 लोगों को मार डाला, जिनमें से ज़्यादातर नागरिक थे। उन्होंने 251 लोगों को बंधक भी बनाया।
इसके बाद इजरायल ने हमास के ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 41,595 लोगों की जान चली गई।
इससे नाराज लेबनान के हिजबुल्लाह ने फिलिस्तीनी नागरिकों के समर्थन में इजरायल से युद्ध शुरू किया।