
टेस्ट क्रिकेट: इन चुनिंदा खिलाड़ियों का 25 साल से लंबा रहा करियर
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट को धैर्य, तकनीक और मानसिक मजबूती का खेल माना जाता है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने न सिर्फ इनमें महारत हासिल की, बल्कि इस मंच पर 25 साल या उससे भी लंबा सफर तय किया। इतने लंबे करियर में फिटनेस बनाए रखना, प्रदर्शन को बरकरार रखना और चुनौतियों का सामना करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। आइए जानते हैं उन चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में जिनका टेस्ट करियर ढाई दशक से भी ज्यादा लंबा रहा।
#1
विल्फ्रेड रोड्स (30 साल और 315 दिन)
इस सूची में पहले स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विल्फ्रेड रोड्स हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 1899 में खेला था। आखिरी बार वह 1930 में क्रिकेट का सबसे बड़ा प्रारूप खेलते हुए नजर आए थे। उनका करियर 30 साल और 315 दिन का रहा था। इस दौरान उन्होंने 58 टेस्ट खेले थे और इसकी 98 पारियों में 30.19 की औसत से 2,325 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने 26.96 की औसत से 127 विकेट चटकाए थे।
#2
ब्रायन क्लोज (26 साल 356 दिन)
दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन क्लोज हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1949 में खेला था। आखिरी बार वह 1976 में खेलते हुए नजर आए थे। उनका टेस्ट करियर 26 साल और 256 दिनों का रहा था। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 22 टेस्ट मैच खेले थे और इसकी 37 पारियों में 25.34 की औसत से 887 रन बनाने में सफल रहे थे। गेंदबाजी में उन्होंने 23 पारियों में 18 विकेट चटकाए थे।
#3
फ्रैंक वूली ( 25 सााल 13 दिन
तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के एक पूर्व खिलााड़ी फ्रैंक वूली हैं। उनका टेस्ट करियर 25 सााल और 13 दिन का रहा था। उन्होंने अपना पहला मुकाबला 1909 में खेला था। आखिरी बार वह 1934 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट खेले थे। इसकी 98 पारियों में 36.07 की औसत से 3,283 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 5 शतक और 23 अर्धशतक निकले थे। गेंदबाजी में उन्होंने 87 पारियों में 83 विकेट चटकाए थे।
खिलाड़ी
इन खिलाड़ियों ने 24 साल तक खेला टेस्ट क्रिकेट
वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी जॉर्ज हेडली और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का टेस्ट करियर भी बहुत लंबा रहा। हेडली ने 1930 में पहला टेस्ट मैच खेला था। आखिरी बार वह 1954 में खेलते हुए नजर आए थे। तेंदुलकर ने अपना पहला मुकाबला 1989 में खेला था। आखिरी बार वह 2013 में टेस्ट मैच खेले थे। हेडली का टेस्ट करियर 24 साल 10 दिन का रहा था। तेंदुलकर का करियर 24 साल 1 दिन का था।