Page Loader
गाजा: इजरायली हमले में गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टरों ने सर्जरी कर बच्चे को बचाया
गाजा में इजरायली हमले के दौरान मृत महिला ने दिया बच्चे को जन्म (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

गाजा: इजरायली हमले में गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टरों ने सर्जरी कर बच्चे को बचाया

लेखन गजेंद्र
Apr 22, 2024
11:31 am

क्या है खबर?

गाजा के राफा शहर में इजरायली हमले के कारण एक गर्भवती महिला, उसके पति और बेटी की मौत हो गई। हालांकि, महिला के गर्भ से डॉक्टरों ने किसी तरह बच्ची को बचा लिया। फिलिस्तीनी महिला के दम तोड़ने के बाद डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी कर बच्ची को सकुशल निकाला। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का वजन 1.4 किलोग्राम है। उन्होंने बताया कि बच्ची का जन्म आपातकालीन स्थिति में सर्जरी के जरिए हुआ है और उसकी हालत स्थिर है।

प्रसव

30 सप्ताह की गर्भवती थी महिला

महिला की सर्जरी करने वाली डॉक्टर मोहम्मद सलमा ने बताया कि मृतक महिला का नाम सबरीन-अल-सकानी था और वह 30 सप्ताह की गर्भवती थीं। बच्ची को राफा अस्पताल में एक अन्य शिशु के साथ इनक्यूबेटर में रखा गया है। बच्ची की छाती पर "शहीद सबरीन अल-सकानी का बच्चा" नाम का टेप लगा है। डॉक्टर सलमा ने बताया कि बच्ची को 3 से 4 सप्ताह तक अस्पताल में रखा जाएगा। उसके बाद इसे किसी रिश्तेदार को सौंप देंगे।

हमला

बीती रात हुए हमले में मारे गए 13 बच्चे

बीती रात गाजा में हुए इजरायली हमले में कुल 19 लोग मारे गए, जिनमें एक ही परिवार के 13 बच्चे शामिल हैं। यह हमला 2 घरों पर हुआ था। राफा पर हुए हमलों के बारे में इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि गाजा में सैन्य परिसरों, लॉन्च चौकियों और सशस्त्र लोगों सहित विभिन्न आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया गया था। बता दें कि गाजा के 20 लाख से अधिक लोग इजरायली हमलों से बचने को राफा में जमा हैं।