
गाजा: इजरायली हमले में लगभग 4,000 'टेस्ट ट्यूब बेबी' नष्ट, IVF केंद्र पर हुई थी बमबारी
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध के दौरान दिसंबर में 4,000 से अधिक 'टेस्ट ट्यूब बेबी' गाजा में नष्ट हो गए थे। यह घटना इजरायली सेना द्वारा आसमान से गोले बरसाने पर हुई थी।
रॉयटर्स के मुताबिक, गाजा के अल बासमा इन-वाइट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) केंद्र में हवाई बमबारी से 5 तरल नाइट्रोजन टैंक तबाह हुए थे। यह गाजा का सबसे बड़ा IVF केंद्र था।
हमले से केंद्र में संग्रहित 4,000 से अधिक भ्रूण-शुक्राणु और अनिषेचित अंडे के 1,000 से अधिक नमूने नष्ट हुए थे।
धमाका
कई फिलीस्तीन जोड़ों की आखिरी उम्मीद खत्म
कैम्ब्रिज से पढ़े प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ बहेल्डीन घालायिनी (73) ने कहा कि सभी जानते हैं कि 5,000 भ्रूण संभावित माता-पिता के लिए क्या मायने रखते हैं।
उन्होंने बताया कि कम से कम आधे जोड़े, जो अब शुक्राणु या अंडे उत्पन्न नहीं कर सकते, उनकी आखिरी उम्मीद खत्म हो गई है।
उन्होंने कहा कि इस घटना से उनको काफी पीड़ा हुई है। बता दें कि घालायिनी ने 1997 में केंद्र की स्थापना की थी।
जांच
इजरायल ने दिया जवाब
रॉयटर्स ने इस संबंध में इजरायली सेना से जवाब मांगा था, जिस पर उन्होंने बताया कि वह रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं।
इजरायल का कहना है कि उन्होंने किसी भी ऐसे केंद्र को निशाना नहीं बनाया, बल्कि हमास के लड़ाकों ने चिकित्सीय केंद्रों में छिपने की कोशिश की थी।
बता दें कि हमास ने 7 दिसंबर, 2023 को इजरायल पर हमला कर 1,200 से अधिक लोगों को मारा था। जवाब में इजरायली हमले में करीब 33,000 फिलीस्तीनी मारे गए।