लेबनान ने इजरायल पर दागे 320 रॉकेट, नेतन्याहू ने 48 घंटे के लिए लगाया आपातकाल
इजरायल और लेबनान के बीच तनाव फिर बढ़ गया है। अब हिज्बुल्लाह ने लेबनान से इजरायल पर 320 से भी अधिक रॉकेट दागे हैं। हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने अपने सैन्य कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के जवाब में ये हमला किया है। इस वजह से उत्तरी इजरायल में कई जगहों पर सायरन की आवाजें सुनाई दे रही है। इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई है।
इजरायल में 48 घंटे के लिए आपातकाल
इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने अगले 48 घंटों के लिए देश में आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी है। आधिकारिक तौर पर इसे 'घरेलू मोर्चे पर विशेष स्थिति' कहा जाता है। टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, गैलेंट ने कहा, "हमने आसन्न खतरे को विफल करने के लिए लेबनान में सटीक हमले किए हैं। हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। अपने नागरिकों की रक्षा के लिए हम सभी साधनों का इस्तेमाल करने के लिए दृढ़ हैं।"
हिज्बुल्लाह ने हमले को बताया 'पहला चरण'
हिज्बुल्लाह ने कहा कि उसने इजरायल के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, ताकि इजरायल के अंदर के लक्ष्यों पर ड्रोन के मार्ग को सुगम बनाया जा सके। हिज्बुल्लाह ने कहा, "हमने 11 इजरायली सैन्य ठिकानों और बैरकों पर 320 से अधिक कत्युशा रॉकेट दागे, जिनमें मेरोन बेस और कब्जे वाले गोलान हाइट्स में 4 जगहें शामिल हैं। मिसाइलें पश्चिमी गैलिली और गोलान हाइट्स के अंदर क्षेत्रों को निशाना बना रही हैं।" हिज्बुल्लाह ने इसे हमले का पहला चरण बताया है।
इजरायल ने भी किया था लेबनान पर हमला
आज तड़के इजरायल ने लेबनान सीमा में घुसकर हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया था। इजरायली सेना ने कोउनिन, बेत याहून, हद्दाथा, राशफ और तिरी के कस्बों को निशाना बनाया। इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, "इजरायली लड़ाकू विमान हिजबुल्लाह से खतरे को दूर करने के लिए लेबनान पर हमला कर रहे हैं। सेना को पता चला था कि हिजबुल्लाह हमले की तैयारी कर रहा था। अब आत्मरक्षा कार्रवाई में इजरायली सेना हमला कर रही है।"
घटनाक्रम पर नजर रख रहे बाइडन
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सेवेट ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल और लेबनान में होने वाली घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति जो बाइडन पूरी शाम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ जुड़े रहे और उन्होंने वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों को अपने इजरायली समकक्षों के साथ लगातार संवाद करने का निर्देश दिया है। हम इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करते रहेंगे।"
हमलों में कितना नुकसान हुआ?
लेबनान की NNA समाचार एजेंसी के मुताबिक, इजरायली हमले में दक्षिणी लेबनान के कासिमिया में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। दूसरी ओर, इजरायली आर्मी रेडियो ने बताया कि लेबनान के हमले में उत्तरी इजरायल में छर्रे लगने से एक महिला मामूली रूप से घायल हो गई है। इजरायली आर्मी रेडियो ने कहा कि पश्चिमी गैलिली में एक घर पर भी हमला हुआ, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।