#NewsBytesExplainer: कितनी है ईरान और इजरायल की सैन्य ताकत, दोनों में से कौन आगे?
मध्य-पूर्व में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अब ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है। ईरान ने 300 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल इजरायल की ओर दागी हैं। हालांकि, इनमें से ज्यादातर को निष्क्रिय कर दिया गया, जिसके चलते किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ईरान के हमले के बाद अब दोनों देशों के बीच युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। आइए जानते हैं कि दोनों देशों की सैन्य ताकत कितनी है।
कितनी ताकतवर है ईरान की सेना?
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक अफेयर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल मध्य-पूर्व में ईरान सबसे बड़ी सैन्य ताकत है। उसकी सेना और रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को मिलाकर 5.80 लाख लाख सक्रिय सैनिक हैं, जबकि 2 लाख के आसपास रिजर्व फौज है। सेना और IRGC के पास अलग और जमीनी, वायु और नौसेनिक बल हैं। IRGC ईरान की सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है। सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई सेना के सर्वोच्च कमांडर हैं।
ईरान के पास कौन-कौनसे हथियार हैं?
ईरान के पास मध्य पूर्व में बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोनों का सबसे बड़ा भंडार है। इनमें क्रूज, बैलेस्टिक और एंटी-शिप मिसाइलें शामिल हैं। ईरान की बैलेस्टिक मिसाइलें 2,000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर सकती हैं। वॉल स्ट्रीट जनरल के अनुसार, बीते कुछ सालों में ईरान ने लगभग 1,200 से 1,550 किलोमीटर की दूरी वाले और रडार से बचने के लिए कम ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम ड्रोन की बड़ी फौज तैयार की है।
कितनी हैं दोनों देशों की थल सेना की ताकत?
दोनों देशों की थलसेना की तुलना की जाए तो ईरान के पास इजरायल से ज्यादा टैंक हैं। इजरायल के पास 1,370 टैंक हैं तो वहीं ईरान के पास 1,996 टैंक हैं। इजरायल के पास 650 ऑटोमैटिक तोपखाने हैं तो ईरान के पास 580 हैं। इजरायल के पास 150 मोबाइल रॉकेट लॉन्चर तो ईरान के पास इनकी संख्या 775 है। ये दर्शाता है कि ईरान की थलसेना की ताकत इजरायली सेना से ज्यादा है।
किस देश की वायुसेना है ज्यादा ताकतवर?
हवाई ताकत में इजरायली सेना ईरान से आगे है। ईरान के पास 551, वहीं इजरायल के पास 612 विमान हैं। इजरायल के पास 241 लड़ाकू विमान तो ईरान के पास 186 हैं। हालांकि, ईरान की सबसे बड़ी ताकत उसकी मिसाइलें हैं। इन मिसाइलों की संख्या 1,000 के आसपास है। ईरान के पास खुद की बनाई हुई शहाब, गदर, सेज्जिल, खैबर, इमाद, गद्र, पावेह, फत्ताह, हज कासेम समेत कई आधुनिक मिसाइलें हैं।
कैसी है दोनों देशों की नौसेनाओं की स्थिति?
ईरान की नौसेना में 101 जहाज हैं, जबकि इजरायल के पास 67 जहाज ही हैं। ईरान के पास 19 और इजरायल के पास 5 पनडुब्बियां हैं। दोनों ही देशों के पास एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर कैरियर नहीं हैं। अमेरिका समेत पश्चिमी देश मानते हैं कि ईरान ने परमाणु हथियार विकसित कर लिए हैं। हालांकि, ईरान इससे इनकार करता रहा है। इस आशंका को इसलिए भी बल मिलता है, क्योंकि ईरान के पास परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइलें हैं।
ईरान ने क्यों किया इजरायल पर हमला?
दरअसल, इजरायली सेना ने 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था। इस दौरान हवाई बमबारी में दूतावास की एक इमारत को पूरी तरह नष्ट हो गई थी। इस हमले में ईरान के 7 वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे गए थे। इसके बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा था कि हमला करने के लिए इजरायल को दंडित किया जाना चाहिए और ऐसा किया जाएगा।