इजरायल पर हमला करने की तैयारी में ईरान, जो बाइडन ने दी चेतावनी
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध में तीसरा मोर्चा खुलने की आशंका बढ़ती जा रही है। ईरान किसी भी वक्त इजरायल पर हमला कर सकता है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि ईरान देर-सबेर इजरायल पर हमला करेगा ही। उन्होंने ईरान को ऐसा न करने की चेतावनी दी है।
बता दें कि सीरिया में इजरायली हमले में कई ईरानी सैन्य अधिकारी मारे गए थे। ईरान ने इस हमले का बदला लेने की कमस खाई है।
बयान
क्या बोले बाइडन?
बाइडन ने कहा ईरान को एक शब्द में संदेश देते हुए कहा कि हमला न करे। उन्होंने कहा, "हम इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित हैं। हम इजरायल का समर्थन करेंगे। हम इजरायल की रक्षा में मदद करेंगे और ईरान को सफल नहीं होने देंगे"
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए बाइडन ने कहा कि वे गुप्त जानकारी का खुलासा नहीं करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि ईरान जल्द ही हमला कर सकता है।
रॉकेट
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे रॉकेट
ईरान समर्थित लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को उत्तरी इजरायल की ओर करीब 40 रॉकेट दागे। हालांकि, इनसे कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि ज्यादातर को इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया।
इजरायली सेना ने कहा, "लेबनान इलाके से उत्तरी इजरायल में करीब 40 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को आयरन डोम एयर डिफेंस प्रणाली ने ध्वस्त कर दिया जबकि कुछ ने खुले इलाकों को प्रभावित किया या फिर लेबनान के अंदर गिरे।"
भारत
भारत ने नागरिकों के लिए जारी की चेतावनी
भारत ने अपने नागरिकों को इजरायल और ईरान की यात्रा न करने की सलाह दी है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, "जो लोग वर्तमान में ईरान या इजरायल में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं। नागरिक अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और गतिविधियों को सीमित रखें।"
भारत के अलावा फ्रांस, पोलैंड, रूस और जर्मनी ने भी नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है।
इजरायल
इजरायल में और कामगार नहीं भेजेगा भारत
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अब किसी भी भारतीय को निर्माण क्षेत्र में काम करने के लिए इजरायल जाने की अनुमति नहीं देगा। 64 भारतीय श्रमिक इसी महीने इजरायल गए थे।
अप्रैल और मई में 6,000 से अधिक श्रमिकों को इजरायल भेजा जाना था, लेकिन मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव के बाद इस पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि इजरायल में करीब 18,500 प्रवासी भारतीय रहते हैं।
बयान
इजरायल बोला- हम तैयार
इजरायल के सैन्य अधिकारी डैनियल हगारी ने कहा, "हमारा बचाव पक्ष तैयार है और जानता है कि प्रत्येक खतरे से व्यक्तिगत रूप से कैसे निपटना है। हम इजरायल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए विभिन्न क्षमताओं के साथ हमले के लिए भी तैयार हैं। हम युद्ध की शुरुआत से ही उन सभी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। हम अच्छी तरह से तैयार हैं और जानते हैं कि किसी भी चीज का जवाब कैसे देना है।"
ईरान
इजरायल पर क्यों भड़का हुआ है ईरान?
दरअसल, इजरायली सेना ने 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था। इस दौरान हवाई बमबारी में दूतावास की एक इमारत को पूरी तरह नष्ट हो गई थी। इस हमले में ईरान के 7 वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे गए थे।
इसके बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा था कि हमला करने के लिए इजरायल को दंडित किया जाना चाहिए और ऐसा किया जाएगा।