
इजरायल और लेबनान के बीच बढ़ा तनाव, भारत सरकार ने दी ये सलाह
क्या है खबर?
इजरायली कब्जे वाले गोलान हाइट्स में रॉकेट हमले के बाद मध्य पूर्वी देश लेबनान में हिजबुल्लाह समूह और इजरायल के बीच तनाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए भारत ने परामर्श जारी किया है।
लेबनान में भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों को लेबनान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही आवाजाही सीमित रखने और सावधान रहने को कहा है।
दूतावास की ओर से भारतीयों को राजधानी बेरूत में संपर्क में बने रहने को कहा गया है।
सलाह
भारत ने जारी की सलाह
लेबनान में भारतीय दूतावास ने एक्स पर सलाह जारी कर लिखा, 'क्षेत्र में हाल ही में हुई वृद्धि को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को लेबनान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है। लेबनान में सभी भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और बेरूत में भारतीय दूतावास से उनकी ईमेल आईडी: cons.beirut@mea.gov.in या आपातकालीन फोन नंबर 96176860128 के माध्यम से संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।'
परामर्श
कई अन्य देशों ने भी जारी की है सलाह
लेबनान और इजरायल की स्थिति को भांपते हुए भारत से पहले अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कहा गया है कि लेबनान में स्थिति यात्रा के लिए अनुकूल नहीं है, यहां से सभी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को जितनी जल्दी हो निकल जाना चाहिए क्योंकि वाणिज्यिक उड़ानें अभी उपलब्ध हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल भी परामर्श दिया था। अमेरिका और ब्रिटेन ने भी जुलाई में सलाह जारी की थी।
युद्ध
9 महीने से चल रहा है लेबनान और हिजबुल्लाह का संघर्ष
लेबनान में जड़े जमाए हिजबुल्लाह और इजरायल की लड़ाई 9 महीने से जारी है, जो गाजा युद्ध के कारण शुरू हुई। हिजबुल्लाह फिलिस्तीनी समूह हमास का सहयोगी है और उसे ईरान का समर्थन है।
उसका कहना है कि वह फिलिस्तीनियों की सहायता कर रहा है। 9 महीने में इजरायल ने हिजबुल्लाह के 3 बड़े कमांडरों को मारा है।
इजरायल ने 28 जुलाई को गोलान हाइट्स में हुए हमले का दोषी हिजबुल्लाह को बताया, जबकि समूह ने इससे इंकार किया है।