इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध पर ईरान और सऊदी अरब साथ, ईरानी राष्ट्रपति और सऊदी युवराज ने की बातचीत
इजरायल और फिलिस्तीन में चल रहे युद्ध के बीच ईरान और सऊदी अरब साथ आए हैं। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने फोन पर बातचीत की। ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक, दोनों ने फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष पर चर्चा की और फिलिस्तीन के खिलाफ युद्ध अपराधों को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सऊदी सरकारी समाचार एजेंसी SPA के मुताबिक, सलमान मौजूदा तनाव को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
ईरान के राष्ट्रपति ने लगाया था फोन
सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, सलमान को ईरान के राष्ट्रपति ने फोन लगाया था। दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। एजेंसी ने बताया कि सलमान अपनी ओर से सभी अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के साथ संवाद कर तनाव को रोकने की कोशिश में लगे हुए हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने किसी भी तरह से नागरिकों को निशाना बनाने की निंदा की और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के सिद्धांतों को बनाए रखने पर जोर दिया।
समझौते के बाद दोनों देशों में पहली बातचीत
सऊदी अरब और ईरान के बीच फिर से संबंध स्थापित करने को लेकर चीन की मध्यस्थता से जो समझौता हुआ था, उसके बाद दोनों देशों के नेताओं के बीच यह पहली बातचीत थी। चीन की मध्यस्थता के कारण दोनों देशों के बीच 7 साल बाद राजनयिक संबंधों की बहाली हुई है। दोनों देशों की दुश्मनी ने न केवल खाड़ी में स्थिरता और सुरक्षा को खतरे में डाला, बल्कि यमन से सीरिया तक मध्य पूर्व में संघर्ष को बढ़ावा दिया था।