
गाजा पर पहली बार जमीनी हमला कर सकता है इजरायल, कई बातों से मिल रहे संकेत
क्या है खबर?
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्धा का आज छठा दिन है। दोनों ओर से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। हमास के हमले के बाद इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हवाई हमले कर रहा है।
अब खबर है कि इजरायल गाजा पर जमीनी हमला भी शुरू कर सकता है। इजरायल के टैंक गाजा से सटी सीमा की ओर बढ़ रहे हैं और यहां लाखों सैनिकों को भी इकट्ठा किया जा रहा है।
ऑपरेशन
जमीनी ऑपरेशन शुरू कर सकता है इजरायल
इजरायल ने गाजा से सटी सीमा पर 3 लाख रिजर्व सैनिकों को तैनात किया है। ये पहली बार है कि इतनी बड़ी तादाद में रिजर्व सैनिकों की तैनाती की गई है।
इसके अलावा गाजा पट्टी से सटे इलाके में सेना एक बेस का निर्माण भी कर रही है। खबर है कि यहीं से जमीनी ऑपरेशन का संचालन किया जा सकता है।
हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।
वजह
जमीनी ऑपरेशन क्यों शुरू करना चाहता है इजरायल?
दरअसल, इजरायल ने हवाई हमले में बड़ी-बड़ी इमारतों को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन अभी भी सुरंग और हथियारों के भंडार बचे हुए हैं। इन्हें नष्ट करने के लिए जमीनी ऑपरेशन शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।
बता दें कि हमास के लड़ाकों ने गाजा पट्टी के भीतर कई लंबी-लंबी सुरंगों का निर्माण कर रखा है, जिनका इस्तेमाल हथियारों की तस्करी और गुप्त आवाजाही के लिए किया जाता है।
खतरा
ऑपरेशन शुरू करने के क्या हैं खतरे?
विशेषज्ञों के मुताबिक, गाजा में जमीनी ऑपरेशन के दोनों पक्षों के लिए भयानक नतीजे हो सकते हैं।
पूर्व अमेरिकी रक्षा सचिव लियोन पैनेटा ने ब्लूमबर्ग से बात करते हुए कहा कि गाजा में प्रवेश करने के बाद ये हर घर की लड़ाई हो जाएगी, जिसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी सकती है।"
वहीं एक अन्य अधिकारी ने कहा, "अगर पड़ोसी देश गाजा को मदद मुहैया कराते हैं तो प्रतिरोध भयानक हो सकता है।"
युद्ध
बड़े युद्ध में बदल सकता है इजरायल-हमास संघर्ष
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इजरायल जमीनी ऑपरेशन शुरू करता है तो ये संघर्ष बड़े युद्ध में बदल सकता है।
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई कह चुके हैं कि गाजा के लोगों का नरसंहार और सामूहिक हत्या इजरायल पर एक बड़ी आपदा लाएगी।
लेबनान पहले से ही इजरायल पर हवाई हमले कर रहा है। जमीनी ऑपरेशन की वजह से ये संघर्ष मध्य-पूर्व में व्यापक क्षेत्रीय युद्ध में बदल सकता है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर करीब 5,000 रॉकेट दागे।
इसके बाद ये लड़ाके इजरायल के सीमावर्ती शहरों में घुस गए और कई लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले आए। करीब 150 लोगों को अभी भी हमास ने बंधक बना रखा है।
दूसरी ओर, इजरायल भी गाजा पर लगातार हमले कर रहा है। इस युद्ध में अब तक 2,400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।