इटली: प्रधानमंत्री मेलोनी 10 साल के रिश्ते के बाद पार्टनर से अलग हुईं, जानें वजह
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह 10 साल के रिश्ते के बाद अपने पार्टनर से अलग हो रही हैं। उनकी एक 7 साल की बेटी है। मेलोनी ने इसकी जानकारी एक्स पर देते हुए लिखा, 'एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के साथ मेरा 10 सालों का रिश्ता यहीं समाप्त होता है। मैं एक साथ बिताए पलों और मुझे मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चीज हमारी बेटी जिनेवरा देने के लिए उनका धन्यवाद करती हूं।'
पिछले कुछ समय से हमारे रास्ते अलग हो गए हैं- मेलोनी
मेलोनी ने लिखा, 'पिछले कुछ समय में हमारे रास्ते अलग हो गए और इसे स्वीकार करने का समय आ गया है। मैं अपनी दोस्ती की रक्षा करूंगी और एक 7 वर्षीय लड़की की रक्षा करूंगी। इस बारे में मुझे और कुछ नहीं कहना।' उन्होंने कहा, 'जो लोग मुझ पर हमला करके मुझे कमजोर करने की आशा रखते थे, उन्हें यह जान लेना चाहिए कि बूंद पत्थर को तोड़ने की चाहे जितनी भी आशा कर ले, पत्थर पत्थर ही रहता है।'
क्यों अलग हुए मेलोनी और एंड्रिया?
रॉयटर्स के मुताबिक, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी का यह फैसला हाल ही में उनके साथी एंड्रिया जियाम्ब्रुनो द्वारा विवादित टिप्पणियों के बाद आया है। दरअसल, पेशे से पत्रकार एंड्रिया ने अपने टीवी शो के ऑफ-एयर वीडियो में उन्होंने अभद्र भाषा का उपयोग किया था और महिला साथियों से कहा था कि अगर वो ग्रुप सेक्स करें तो वो उनके साथ काम करने को तैयार हैं। मेलोनी ने पिछले महीने कहा था कि जियाम्ब्रुनो की टिप्पणियों पर उनका मूल्याकंन न करें।