इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम लागू हुआ, आज रिहा किए जाएंगे 3 बंधक
क्या है खबर?
इजरायल और हमास के बीच आज से युद्धविराम लागू हो गया है। हमास ने आज रिहा किए जाने वाली 3 महिला बंधकों के नाम भी इजरायल को सौंप दिए हैं।
इन तीनों को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे रिहा किया जाएगा। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी युद्धविराम लागू होने का ऐलान कर दिया है।
इसी के साथ बीते 15 महीनों से इजरायल और हमास के बीच जारी जंग थम गई है।
बयान
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा- हमें बंधकों की सूची मिली
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, "गाजा पट्टी में बंधक 3 लोगों की रिहाई दोपहर 2 बजे के बाद होगी। इजरायल को आधिकारिक तौर पर उन बंधकों की सूची मिल गई है, जिन्हें आज रिहा किया जाना है। सुरक्षा प्रतिष्ठान वर्तमान में विवरणों की जांच कर रहा है। बंधकों की वापसी पर सरकार के मुख्य व्यक्ति गैल हिर्श ने बंधकों के परिवारों को सूचित करना शुरू कर दिया है, जिन्हें आज इजरायल वापस भेजा जाना है।"
विरोध
युद्धविराम के विरोध में दक्षिणपंथी पार्टी ने गठबंधन छोड़ा इस्तीफा
युद्धविराम के विरोध में दक्षिणपंथी पार्टी ओत्जमा येहुदित ने नेतन्याहू सरकार से गठबंधन तोड़ लिया है। सरकार में शामिल पार्टी के 3 मंत्रियों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
पार्टी अध्यक्ष बेन ग्वीर कहा, "हमारा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए काम करने का इरादा नहीं हैं, लेकिन वैचारिक मुद्दों पर हम अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनेंगे। हम हमास के खिलाफ पूर्ण जीत और युद्ध के लक्ष्यों की पूर्ण प्राप्ति के बिना सरकार में वापस नहीं लौटेंगे।"
हमले
युद्धविराम से ठीक पहले इजरायली हमले में 19 की मौत
युद्धविराम लागू होने से ठीक पहले तक इजरायल ने गाजा में हमले करना जारी रखा।
गाजा के नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बसल के अनुसार, गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए और 36 घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि राफा में एक व्यक्ति की मौत हो गई, खान यूनिस में 6 लोग मारे गए, गाजा शहर में 9 और गाजा के उत्तरी इलाके में 3 लोग मारे गए हैं।
समझौता
युद्धविराम में कब-क्या होगा?
युद्धविराम समझौता 3 चरणों में होगा। पहले चरण में हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा और इजरायली सेना गाजा सीमा से 700 मीटर पीछे हटेगी।
इसी चरण में इजरायल भी कई फिलिस्तीनी कैदियों को जेल से रिहा करेगा। इनमें से 95 लोगों के नाम सामने आए हैं।
पहला चरण 6 हफ्ते तक चलेगा। इस दौरान बंधकों-कैदियों की रिहाई, गाजा से इजरायली सैनिकों की आंशिक वापसी और मानवीय सामग्री की पहुंच समेत कई कदम उठाए जाएंगे।