इजरायल की हमास को चेतावनी- 1 हफ्ते में युद्धविराम समझौता करो, वरना राफा पर हमला करेंगे
इजरायल ने फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह एक हफ्ते के अंदर गाजा में युद्धविराम के समझौते पर सहमति दे, वरना वह दक्षिणी गाजा स्थित राफा शहर में सैन्य अभियान चलाएगा। समझौते में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे मिस्र के अधिकारियों ने अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल को यह जानकारी दी। गाजा के ज्यादातर निवासियों ने राफा में शरण ले रखी है और यहां हमले बड़ी त्रासदी को जन्म दे सकते हैं।
आज मिस्र में हमास और CIA के बीच बातचीत
शुक्रवार को हमास ने कहा कि युद्धविराम समझौते पर बातचीत के लिए वह मिस्र की राजधानी काहिरा में अपना एक प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है और उसे समझौता होने की उम्मीद है। मिस्र के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) के निदेशक विलियम बर्न्स बातचीत में हिस्सा लेने के लिए काहिरा पहुंच चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, हमास और CIA अधिकारियों के बीच आज शनिवार को बैठक होगी।
सभी पक्षों ने जताई समझौते की उम्मीद
एक अमेरिका अधिकारी ने बताया कि अमेरिका को लगता है कि युद्धविराम समझौते और बंधकों की रिहाई को लेकर हो रही बातचीत कुछ आगे बढ़ी है, लेकिन अभी भी काफी कुछ होना बाकी है। वरिष्ठ इजरायली अधिकारियों ने भी एक्सिओज से कहा कि उन्हें शुरुआती संकेत मिले हैं कि हमास युद्धविराम समझौते के पहले चरण के लिए तैयार हो सकता है। हमास ने भी कहा कि वह फिलिस्तीन की मांगों की पूर्ति करने वाला समझौता करने के लिए प्रतिबद्ध है।
क्या है प्रस्तावित युद्धविराम समझौता?
अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता वाले प्रस्तावित समझौते के अनुसार, इजरायल गाजा पट्टी में 6 हफ्ते का युद्धविराम करेगा, जिसके बदले में हमास 40 बंधकों की रिहाई करेगा। इसके अलावा इजरायल अपनी जेलों में बंद करीब 700 फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा करेगा, जिनमें से 100 से अधिक कैदी ऐसे हैं जो इजरायली नागरिकों की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। हमास पहले इस तरह का प्रस्ताव खारिज कर चुका है।
पिछले साल 7 अक्टूबर से जारी है गाजा में युद्ध
इजरायल और गाजा पट्टी पर शासित हमास के बीच 7 अक्टूबर, 2023 से युद्ध जारी है। हमास के इजरायल में घुसकर हमला करने के बाद इस युद्ध की शुरुआत हुई थी। इस हमले में लगभग 1,200 इजरायली मारे गए थे। इसके बाद इजरायल के जवाबी हमले में गाजा में 33,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 13,800 से ज्यादा बच्चे हैं। ज्यादातर गाजावासियों ने राफा में शरण ले रखी है, जहां इजरायल हमला करने जा रहा है।