इजरायल ने हिजबुल्लाह के 300 ठिकानों पर हमला किया; 274 की मौत, सैंकड़ों घायल
इजरायल और लेबनान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इजरायल की सेना और हिजबुल्लाह लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। इस कड़ी में अब इजरायल रक्षा बल (IDF) ने लेबनान में हिजबुल्लाह पर दबाव बनाने के लिए उसके 300 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है। खुद IDF ने इसका दावा किया है। इन घातक हमलों में कम से कम 274 लोगों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
यहां देखें हमले का वीडियो
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया बयान
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है, "लेबानान के दक्षिणी कस्बों और गांवों पर इजरायली दुश्मनों के लगातार हमले जारी है। 274 लोगों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे, महिलाएं और आपातकालीन कर्मचारी भी शामिल हैं। मृतकों की यह संख्या अनंतिम है और इनमें इजाफा होने की पूरी संभावना है।" यह सीमा पार संघर्ष के लगभग एक वर्ष में दर्ज की गई मृतकों की सबसे बड़ी दैनिक संख्या है।
IDF ने क्या जारी किया है बयान?
IDF ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'जनरल स्टाफ के प्रमुख ने IDF मुख्यालय के भूमिगत संचालन केंद्र से लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले की मंजूरी दी है। उसके बाद से अब तक 300 से अधिक हिजबुल्लाह ठिकानों पर हमले किए जा चुके हैं।' लेबनान के सिनाई गांव के आसमान में मंडराते हुए IDF के जेट विमानों का एक वीडियो भी एक इजरायल समर्थक चैनल ने एक्स पर पोस्ट किया है।
लेबनान के प्रधानमंत्री ने की हमलों की निंदा
IDF की ओर से सैन्य हमलों की घोषणा के तुरंत बाद लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमलों को विनाशकारी योजना करार देते हुए निंदा की है। मिकाती ने कैबिनेट मीटिंग में कहा, "लेबनान पर जारी इजरायली आक्रमण हर मायने में विनाश का युद्ध है और एक विनाशकारी योजना है जिसका उद्देश्य लेबनान के गांवों और कस्बों को नष्ट करना है।" उन्होंने "संयुक्त राष्ट्र और महासभा तथा प्रभावशाली देशों से आक्रमण रुकवाने की अपील की है।"
सभी गैर-जरूरी सर्जरी बंद करने का आदेश
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दक्षिण और पूर्व के अस्पतालों से कहा कि वे तीव्र इजरायली हमलों से घायलों का इलाज करने के लिए सभी गैर-जरूरी सर्जरी रोक दें। इजरायल की सेना ने हमले से पहले लेबनान के लोगों से हिजबुल्लाह के ठिकानों से दूर जाने को कहा था। सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा था कि वह अपने अभियान का और विस्तार करेंगे। ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा के लिए हिजबुल्लाह के ठिकानों से दूर चले जाएं।
हिजबुल्लाह ने दागे थे 100 से अधिक रॉकेट
इससे पहले रविवार को हिजबुल्लाह ने हमला करते हुए उत्तरी इजरायल में 100 से अधिक रॉकेट दागे थे। रॉकेट इजरायल के हाइफा शहर के पास गिरे थे। इस हमले में 4 लोग घायल हो गए। वहीं, रॉकेट हमले के बाद हिजबुल्लाह के उपनेता नईम कासिम ने खुली लड़ाई का ऐलान किया था। जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें एक एयरबेस और सैन्य उत्पादन सुविधाएं शामिल ध्वस्त हो गई थीं।
युद्ध में 40,000 से ज्यादा मौतें
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 40,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और करीब 1 लाख लोग घायल हुए हैं। गाजा में मरने वालों में 15,000 से ज्यादा बच्चे हैं। इजरायली हमले में गाजा के आधे से ज्यादा घर, 80 प्रतिशत व्यवसायिक इमारतें, 88 प्रतिशत स्कूल, 20 अस्पताल, 65 प्रतिशत सड़क और 267 धार्मिक स्थल पूरी तरह बर्बाद हो गए है। फिलहाल गाजा में केवल 15 अस्पताल आंशिक तौर पर काम कर रहे हैं।