#NewsBytesExplainer: इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम; कितने बंधक होंगे रिहा, समझौते के दौरान कब-क्या होगा?
क्या है खबर?
लगातार 15 महीने की भीषण लड़ाई के बाद आखिरकार इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम हो गया है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले इसकी आधिकारिक घोषणा की है।
युद्धविराम की घोषणा के बाद गाजा और इजरायल दोनों जगह खुशी का माहौल है।
कतर के प्रधानमंत्री ने कहा कि युद्धविराम समझौता 19 जनवरी से लागू हो जाएगा। आइए युद्धविराम से जुड़ी हर बात जानते हैं।
बड़ी बातें
सबसे पहले समझौते की बड़ी बातें जानिए
अलजजीरा के मुताबिक, युद्धविराम 3 चरणों में लागू किया जाएगा। इसके तहत इजरायल गाजा पट्टी पर हमले को बंद करेगा और उसकी जेलों में बंद कैदियों को रिहा करेगा।
बदले में हमास भी 7 अक्टूबर के हमले के बाद बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करेगा।
पहले चरण में हमास की ओर से 33 बंधक रिहा किए जाएंगे। पहले चरण के दौरान ही दूसरे और तीसरे चरण को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी।
बंधक
किन-किन बंधकों को रिहा करेगा हमास?
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, पहले चरण में हमास 33 मानवीय बंधकों को रिहा करेगा। इनमें बच्चे, महिलाएं, महिला सैनिक, बुजुर्ग और बीमार लोग शामिल होंगे।
इजरायल का मानना है कि 33 में से ज्यादातर लोग जिंदा हैं, लेकिन कुछ की मौत की आशंका है। दरअसल, हमास ने 251 लोगों को बंधक बनाया था। इनमें से ज्यादातर मारे जा चुके हैं।
अनुमान है कि हमास के पास 94 बंधक हैं, जिनमें से 60 ही जिंदा हैं।
कैदी
इजरायल किन कैदियों को रिहा करेगा?
माना जा रहा है कि इजराइल ने 1,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने पर सहमति जताई है। इनमें से करीब 200 ऐसे हैं, जो करीब 15 सालों से कैद हैं।
7 अक्टूबर के हमले में शामिल किसी भी शख्स को रिहा नहीं किया जाएगा।
गंभीर अपराधों में शामिल रहे 150-200 लोग भी रिहा किए जाएंगे, लेकिन इन्हें वेस्ट बैंक में लौटने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इजरायल हमास नेता याह्या सिनवार का शव भी नहीं लौटाएगा।
पहला चरण
पहले चरण में कब-क्या होगा?
पहला चरण 6 हफ्ते तक चलेगा। इसमें बंधकों-कैदियों की रिहाई, गाजा से इजरायली सैनिकों की आंशिक वापसी और मानवीय सामग्री की पहुंच शामिल होगी।
इजरायली सेना गाजा सीमा से 700 मीटर से भीतर नहीं जाएगी। हालांकि, इसमें गाजा को 2 भागों में बांटने वाला नेत्जारिम कॉरिडोर शामिल नहीं है।
हर दिन 600 ट्रक सहायता सामग्री गाजा भेजी जाएगी। इजरायली सेना 7 दिन बाद मिस्र से सटी राफा सीमा को खोल देगी।
दूसरा चरण
दूसरे चरण में क्या होगा?
दूसरे चरण की शर्तों पर पहले चरण के दौरान ही बातचीत की जाएगी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अगर दूसरे और तीसरे चरण की बातचीत पहले चरण के बाद भी जारी रहती है तो भी युद्धविराम लागू रहेगा।
दूसरे चरण में हमास सभी जीवित बंधकों और इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इजरायल गाजा से अपनी पूर्ण वापसी शुरू करेगा, लेकिन इस पर सहमति बनना काफी मुश्किल लग रहा है।
तीसरा चरण
तीसरे चरण को लेकर क्या पता है?
तीसरे चरण की जानकारी अभी अस्पष्ट है। अगर दूसरे चरण की शर्तें पूरी होती हैं तो तीसरे चरण में बाकी बंधकों के शव सौंपे जाएंगे।
इसके बदले में गाजा की 3 से 5 साल की पुनर्निर्माण योजना बनाई जाएगी, जिसकी निगरानी अंतरराष्ट्रीय समुदाय करेगा।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि पुनर्निर्माण और अंतरिम शासी प्राधिकरण स्थापित करने के लिए 'अंतरराष्ट्रीय भागीदारों' को आमंत्रित करने की परिकल्पना की गई है।
शासन
गाजा पर किसका शासन होगा?
इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है। समझौते के ऐलान से पहले फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद मुस्तफा ने कहा था कि गाजा पर शासन का अधिकार फिलिस्तीनी प्राधिकरण का है। हालांकि, इजरायल ऐसा बिल्कुल नहीं चाहता।
इजरायल युद्ध खत्म होने के बाद भी गाजा पर नियंत्रण जारी रखना चाहता है। इजराइल अमेरिका और कतर के साथ मिलकर गाजा के लिए एक अस्थायी प्रशासन की योजना पर चर्चा कर रहा है।