इजरायल ने उत्तरी गाजा में हमास कमांड ढांचे को किया ध्वस्त, अब दक्षिण पर ध्यान केंद्रित
इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायली रक्षा बल (IDF) ने दावा किया है कि उसने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के कमांड ढांचे को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। शनिवार को IDF के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, "हमने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के सैन्य ढांचे को खत्म करने का काम पूरा कर लिया है। फिलीस्तीनी आतंकी अब केवल छिटपुट रूप से बिना कमांडरों के क्षेत्र में लड़ रहे हैं।"
मध्य और दक्षिणी गाजा में हमास को अलग तरीके करेंगे खत्म- IDF
NDTV की रिपोर्ट्स के अनुसार, IDF प्रवक्ता हगारी ने कहा, "अब इजरायली बलों का ध्यान गाजा शहर और दक्षिणी गाजा में हमास को ठिकानों को नष्ट करने पर है। इस कार्य में थोड़ा और समय लगेगा।" उन्होंने कहा, "हम मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में हमास को अलग तरीके से खत्म करेंगे क्योंकि यह इलाका शरणार्थी शिविर और आतंकवादियों से भरा हुआ है। खान यूनिस में सुरंगों का एक विस्तृत भूमिगत नेटवर्क है, जिसे नष्ट करने में समय लगेगा।"
प्रधानमंत्री नेतन्याहू बोले- हमास के पूरे खात्मे तक नहीं रुकेगा युद्ध
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने इजरायली सेना को हमास को पूरी तरह से खत्म करने और सभी बंधकों को सुरक्षित 'घर वापसी' सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि भविष्य में गाजा और हमास उनके लिए दोबारा कभी खतरा न बने। उन्होंने कहा, "जब तक हम इन सभी लक्ष्यों को हासिल नहीं कर लेते, तब तक फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के खिलाफ यह युद्ध नहीं रुकना चाहिए।"
मध्य पूर्व के देशों में न फैले इजरायल-गाजा संघर्ष- अमेरिका
इस बीच इजरायल और गाजा में चले रहे संघर्ष के मध्य पूर्व के देशों में फैलने की आशंका जताई जा रही है। शनिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन और ग्रीक के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस से मुलाकात की। उन्होने कहा, "वह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह संघर्ष मध्य पूर्व में न फैले। उनकी चिंता इजरायल-लेबनान को लेकर है और वह हर संभव प्रयास करेंगे कि दोनों के बीच तनाव न बढ़े।"
गाजा में अब तक 22,000 से अधिक लोगों की मौत
बीते 7 अक्टूबर से इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। हमास के शुरुआती हमले में इजरायल में लगभग 1,140 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से इजरायली सेना के गाजा में लगातार हमले जारी हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्ध में अब तक कम से कम 22,722 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं और युद्ध के चलते पूरे गाजा क्षेत्र में अब भुखमरी के हालात बन गए हैं।