इजरायल ने हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट पर जमाई नजरें, बेरूत में दागे 2,000 बम
इजरायल ने सोमवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाने के बाद अब उसकी मिसाइल यूनिट पर भी नजरें जमा दी है। यही कारण है कि इजरायल रक्षा बल (IDF) ने मंगलवार को बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए लक्षित हमला किया और 2,000 बम दाग दिए। इसमें अब तक 3 लोगों की मौत होने और दर्जनों के घायल होने की सूचना है। बेरूत में ही हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट भी है।
IDF ने किया 2,000 बम गिराने का दावा
IDF ने दावा किया है कि उसने बेरूत सहित आस-पास के इलाकों में लक्षित हमले करते हुए लड़ाकू विमानों से करीब 2,000 बम गिराए हैं। कहा जा रहा है कि बेरूत में मौजूद हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट को तबाह करने के लिए ये हमले किए गए हैं। इधर, हिज्बुल्लाह के अल-मायादीन नेटवर्क ने बताया कि दाहा के अल-रबीरी क्षेत्र में IDF के हमले में कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। इनमें 3 लोगों की मौत हुई और कई घायल हैं।
इजरायल ने सोमवार को हिजबुल्लाह के 1,600 ठिकानों पर किया था हमला
IDF ने सोमवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के करीब 1,600 ठिकानों पर हमला किया था। इन हमलों में 585 लोगों की मौत हुई है और 1,600 से अधिक घायल हुए हैं। मृतकों में 35 बच्चे और 58 महिलाएं भी शामिल हैं। IDF ने हमलों से पहले लोगों को हिजबुल्लाह के ठिकानों से दूर जाने की चेतावनी भी दी थी। यह हमला साल 2006 के दोनों देशों के बीच हुए युद्ध के बाद सबसे भीषण हमला माना जा रहा है।