ईरान ने इजरायल को दी सीधी चेतावनी, कहा- हमला हुआ तो छाड़ेंगे नहीं
ईरान ने अमेरिका से लीक हुए बेहद खूफिया दस्तावेजों में इजरायल की ओर से उस पर हमला करने की तैयारी किए जाने की जानकारी सामने आने के बाद इजरायल को सीधी चेतावनी दी है। ईरान ने कहा है कि अगर इजरायल की ओर से उस पर हमला किया जाता है तो वह भी उसे नहीं छोड़ेगा और हर हमले का माकूल जवाब देगा। इतना ही नहीं, ईरान ने इजरायल से निपटने की पूरी तैयारी करने की भी बात कही है।
ईरान ने क्या दी है चेतावनी?
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास इरागजी ने कहा, "अगर इजरायल से हमला हुआ तो हम भी नहीं छोड़ेंगे। किसी भी इजारायली हमले का मतलब हमारे लिए लाख रेखा को पार करना होगा और इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। ईरान की परमाणु सुविधाओं पर या किसी भी अन्य हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा।" उन्होंने कहा, "हमने इजरायल में सभी लक्ष्यों की पहचान कर ली है। अगर इजरायल हमला करता है तो हम भी उसके ठिकानों पर ऐसे ही हमला करेंगे।"
युद्ध छिड़ने की अत्यधिक संभावना- इरागची
राइगची ने कहा, "इस क्षेत्र में पूर्ण पैमाने पर युद्ध छिड़ने की अत्यधिक संभावना है। मेरा मानना है के इजरायली हमलों और क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आपदा को रोकने के लिए कूटनीति का इस्तेमाल और युद्ध विराम की घोषणा की जानी चाहिए।"
प्रधानमंत्री नेतन्याहू की हत्या के लिए किया गया था ड्रोन हमला
हमास के मुखिया याह्या सिनवार की मौत के कुछ दिन बाद शनिवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को निशाना बनाने के लिए उनके निजी आवास के पास ड्रोन धमाके किए गए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसे हिजबुल्लाह की बड़ी गलती बताते हुए आतंकियों का खात्मा करने के लिए हमले जारी रखने की बात कही थी। अब अमेरिका से लीक हुए दस्तावेज में कहा गया है कि इजरायल ने ईरान में हमले की तैयारी कर ली है।