इजरायल-हमास युद्ध: नेतन्याहू ने युद्धविराम प्रस्ताव खारिज किया, बोले- कोई भी दबाव हमें नहीं रोकेगा
इजरायल और हमास युद्ध में संघर्ष विराम की उम्मीदें लगभग खत्म होती दिखाई दे रही हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम के लिए हमास की शर्तों का पालन करने से इनकार करते हुए युद्धविराम वार्ता बंद कर दी है। उन्होंने युद्धविराम के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव की आलोचना करते हुए कहा कि अगर इजरायल को अकेला खड़ा होने के लिए मजबूर किया गया तो इजरायल अकेला खड़ा रहेगा।
क्या बोले नेतन्याहू?
नेतन्याहू ने कहा, "इजरायल हमास की मांगों को स्वीकार नहीं कर सकता। हम ऐसी स्थिति को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं, जिसमें हमास ब्रिगेड अपने बंकरों से बाहर आएंगे, गाजा पट्टी पर फिर से नियंत्रण करेंगे, अपने सैन्य बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण करेंगे और दक्षिणी पहाड़ों के आसपास की बस्तियों में सभी हिस्सों में इजरायल के नागरिकों को धमकी देंगे।" बता दें कि युद्धविराम के लिए मिस्र में बातचीत चल रही थी।
नेतन्याहू बोले- कोई भी दबाव इजरायल को नहीं रोकेगा
अंतरराष्ट्रीय दबाव पर नेतन्याहू ने कहा, "अगर इजरायल को अकेले खड़े होने के लिए मजबूर किया गया तो इजरायल अकेला खड़ा होगा। कोई भी देश हमारी सहायता के लिए नहीं आया। आज हम फिर से हमारे विनाश पर आमादा दुश्मनों का सामना कर रहे हैं। मैं दुनिया के नेताओं से कहता हूं कि कोई भी दबाव किसी भी अंतरराष्ट्रीय मंच का कोई भी निर्णय इजरायल को अपनी रक्षा करने से नहीं रोकेगा।"
सेना ने राफा खाली करने का दिया आदेश
अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद इजरायली सेना ने पूर्वी राफा के कुछ इलाकों में रहने वाले फिलिस्तीनियों को क्षेत्र से बाहर निकलने का आदेश देना शुरू कर दिया है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना के रेडियो ने कहा कि यह आदेश सैन्य हमले से पहले आया है और फिलिस्तीनियों को खान यूनिस और अल-मवासी क्षेत्रों में विस्थापित लोगों के लिए शिविरों की ओर जाने के लिए कहा जा रहा है।
इजरायली हमले में 8 बच्चों समेत 22 की मौत
5 मई को हमास ने करेम अबू सलेम क्रॉसिंग पर रॉकेट दागे थे, जिसमें 3 इजरायली सैनिकों की मौत हो गई थी। इसके बदले में इजरायल ने लेबनान और राफा पर हमला किया है, जिसमें लेबनान में एक ही परिवार के 4 लोग मारे गए हैं तो राफा में 8 बच्चों समेत 22 की मौत हुई है। राफा में मरने वालों में एक 7 महीने का अनाथ बच्चा भी शामिल है।
इजरायली पुलिस ने अल जजीरा के कार्यालय पर मारा छापा
एक इजरायली अधिकारी और अल जजीरा के एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि इजरायली पुलिस ने अल जजीरा द्वारा कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे यरूशलम की एक होटल में छापा मारा। घटना की एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारी कैमरा और दूसरे उपकरण तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले इजरायल ने अल जजीरा पर प्रतिबंध लगा दिया था।