बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का ऑडियो संदेश जारी हुआ, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का एक ऑडियो संदेश जारी हुआ है, जिसमें उन्होंने तख्तापलट की घटना और अपनी स्थिति का जिक्र किया है।
आवामी लीग पार्टी की ओर से जारी ऑडियो संदेश में 77 वर्षीय नेता हसीना ने उनको और उनके परिवार को बचाने के लिए अल्लाह का शुक्रिया कहा।
इस दौरान उन्होंने राजनीतिक विरोधियों पर उन्हें मरवाने की साज़िश रचने का आरोप लगाया। ऑडियो क्लिप में हसीना ने बांग्ला भाषा में अपनी बात कही है।
शेख हसीना
हसीना ने क्या कहा?
हसीना ने ऑडियो संदेश में कहा, "हम मौत से सिर्फ 20-25 मिनट के अंतर से बच गए। मुझे लगता है कि 21 अगस्त को हुई हत्याओं से बचना, कोटालीपारा में बम विस्फोट से बचना या 5 अगस्त 2024 को बचना, इसके पीछे अल्लाह की इच्छा और अल्लाह का हाथ होना चाहिए। अन्यथा, मैं इस बार नहीं बच पाती।"
उन्होंने रोते हुए कहा, "मैं कष्ट में हूं, मैं अपने देश, अपने घर से दूर हूं, सब कुछ जल गया है।"
बयान
2004 के ग्रेनेड हमले का जिक्र किया
हसीना ने 21 अगस्त, 2004 को हुए ग्रेनेड हमले का जिक्र भी किया, जिसमें वह घायल हो गईं थी और 24 लोगों की मौत हुई थी।
उन्होंने कोटालीपारा बम षड्यंत्र का भी उदाहरण दिया, जिसमें जुलाई 2000 में एक कॉलेज में बम पाए गए थे, जहां हसीना को जाना था।
उन्होंने संदेश में कहा कि दुनिया ने देखा है कि कैसे उनके विरोधियों ने उनकी हत्या की साजिश रची, लेकिन अल्लाह चाहता है कि वह कुछ और करें।
शरण
पिछले साल अगस्त में छोड़ा था देश
बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सत्ता विरोध प्रदर्शन और हिंसा शुरू होने पर शेख हसीना अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ भारत आ गई थीं।
शेख परिवार की दोनों महिलाएं 5 अगस्त से दिल्ली में हैं और उनको पूरी सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
उन्होंने ब्रिटेन समेत अन्य यूरोपीय देशों में शरण मांगी थी। हालांकि, कहीं से मंजूरी नहीं मिली। दूसरी तरफ, बांग्लादेश हसीना के प्रत्यर्पण का दबाव बना रहा है।
भारत ने प्रत्यर्पण पर कुछ नहीं कहा।