इजरायली हमले में 2 ईरानी सैनिकों की मौत, क्या जवाबी कार्रवाई करेगा ईरान?
इजरायल ने 25 दिन पहले खुद पर हुए मिसाइल हमले के बाद ईरान पर पलटवार किया है। उसने ईरान की राजधानी तेहरान समेत 4 शहरों पर 25 अक्टूबर की रात मिसाइलें दागी हैं। ईरान ने 2 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। ईरान ने कहा इजरायली हमलों ने इलम, खुजेस्तान और तेहरान प्रांतों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे 'सीमित क्षति' हुई है। आइए जानते हैं हमले को लेकर अब तक क्या-क्या पता है।
इजरायल ने पहले ही दे दी थी हमले की सूचना
अमेरिकी वेबसाइट एक्सियोस के मुताबिक, इजरायल ने पहले ही ईरान को बता दिया था कि वो कहां हमला करने जा रहा है और कहां नहीं। ये संदेश नीदरलैंड के विदेश मंत्री सहित कई तीसरे पक्षों के माध्यम से ईरान को भेजा गया था। इजरायल ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि वो जवाबी हमला न करे और अगर ऐसा किया तो इजरायल और अधिक तीव्रता वाला हमला करेगा।
रूस ने ईरान को दी थी खुफिया जानकारी
स्काई न्यूज अरबिया के मुताबिक, रूस ने इजरायली हमले शुरू होने से कुछ घंटे पहले ईरान को चेतावनी दी थी। रिपोर्ट में एक अज्ञात सूत्र के हवाले से बताया गया है कि रूस ने इजरायली हवाई हमलों से कुछ घंटे पहले ईरान को खुफिया जानकारी दी थी। वहीं, टाइम्स ऑफ इजरायल ने सूत्रों के हवाले से कहा कि हमला इस तरह से किया गया था कि कम से कम लोग हताहत हों, ताकि दोनों देशों के बीच तनाव नहीं बढ़े।
ईरान में पुलिस काफिले पर हमला, 10 की मौत
ईरान के अशांत दक्षिण-पूर्वी प्रांत में पुलिस काफिले पर हमले में 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। ईरानी अधिकारियों ने बताया है कि अशांत दक्षिणी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में ईरानी पुलिस के काफिले पर हुए हमले में कम से कम 10 अधिकारियों की मौत हो गई। ये हमला राजधानी तेहरान से लगभग 1,200 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में गोहर कुह में हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि 'अज्ञात तत्वों' ने हमला किया है।
हमले की कई देशों ने की निंदा
मलेशिया, सऊदी अरब, पाकिस्तान, इराक और ओमान ने इजरायली हमले की निंदा की है। सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायल के हमले को देश की संप्रभुता, अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानदंडों का उल्लंघन बताया है। सऊदी अरब ने सभी पक्षों से संयम बरतने और तनाव को कम करने का आग्रह किया। मलेशिया के विदेश मंत्रालय ने इजरायली हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन बताया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया।
ईरान बोला- हवाई क्षेत्र में नहीं आए इजरायली विमान
हमले के बाद ईरानी सेना ने चेतावनी स्वरूप मिसाइल लांचरों की एक तस्वीर साझा की है। ईरानी समाचार एजेंसी तस्नीम ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "हमले में 100 इजरायली विमानों का इस्तेमाल होने का आरोप लगाने वाली रिपोर्ट पूरी तरह से झूठ है, क्योंकि इजरायल अपने कमजोर हमले को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने की कोशिश कर रहा है। हमलों के दौरान इजरायली विमान ईरानी हवाई क्षेत्र में नहीं घुसे और उन्होंने केवल सीमित नुकसान पहुंचाया।"