मुंबई: हमास-इजरायल पर पोस्ट करना प्रधानाचार्य को पड़ा भारी, स्कूल प्रबंधन ने इस्तीफा मांगा
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सोमैया स्कूल की प्रधानाचार्य को हमास-इजरायल मामले पर पोस्ट करने के कारण नौकरी से निकलने को कहा गया। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, प्रधानाचार्य परवीन शेख विद्याविहार स्थित स्कूल में पिछले 12 साल से पढ़ा रही हैं। वह 7 साल पहले यहां की प्रधानाचार्य बनी हैं। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की ओर से नौकरी छोड़ने का दबाव बनाए जाने के बाद भी इस्तीफे से मना कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपइंडिया वेबपोर्टल ने 24 अप्रैल को एक रिपोर्ट में शेख की एक्स खाते की कुछ पोस्ट और टिप्पणियों का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने हमास और फिलिस्तीन को लेकर सहानुभूति दिखाई थी। रिपोर्ट प्रकाशित होते ही स्कूल प्रबंधन ने शेख को बुलाया और 26 अप्रैल को हुई एक बैठक के बाद उनको इस्तीफा देने के लिए कहा। शेख ने बताया कि प्रबंधन उनपर इस्तीफा देने के लिए काफी दबाव बना रहा है, लेकिन उन्होंने अपना काम जारी रखा।
रिपोर्ट प्रकाशित करने के पहले नहीं लिया गया बयान
शेख ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "मैं लोकतांत्रिक भारत में रहती हूं और मैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांत का बहुत सम्मान करती हूं क्योंकि यह लोकतंत्र की आधारशिला है। यह विश्वास से परे है कि मेरी अभिव्यक्ति इस तरह दुर्भावनापूर्ण प्रतिक्रिया को भड़काएगी। मैं इस्तीफा नहीं दूंगी, मैंने संस्थान को अपना 100 प्रतिशत दिया है।" उन्होंने बताया कि रिपोर्ट प्रकाशित करने से पहले वेबपोर्टल ने उनका बयान नहीं लिया। उनको प्रबंधन के माध्यम से रिपोर्ट की जानकारी हुई थी।