
#NewsBytesExplainer: ईरान और पाकिस्तान सैन्य शक्ति के मामले में एक-दूसरे के मुकाबले कहां हैं?
क्या है खबर?
ईरान ने पाकिस्तान के इलाके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं तो पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके यहां हमला कर दिया। इसके बाद से दोनों ही देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
ईरान एक शिया-बहुल राष्ट्र के रूप में मध्य-पूर्व के मजबूत देशों में से एक है, वहीं पाकिस्तान दक्षिण एशिया का एक सुन्नी-बहुल देश है।
आइए जानते हैं कि सैन्य शक्ति के मामले में ईरान और पाकिस्तान में से कौन अधिक ताकतवर है।
रैंकिंग
रैंकिंग के अनुसार कौन किस पर भारी?
ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स की रैंकिंग के अनुसार, पाकिस्तान की सेना 9वें स्थान और ईरान की 14वें स्थान पर है।
ईरान का रक्षा बजट करीब 82,000 करोड़ रुपये है, जो पाकिस्तान के रक्षा बजट 52,500 करोड़ रुपये से अधिक है।
हालांकि, पाकिस्तान के पास सैनिक अधिक हैं। ईरान पास कुल 6.10 लाख सक्रिय सैनिक है, वहीं पाकिस्तान के पास 6.54 लाख सक्रिय सैनिक हैं।
इसी तरह पाकिस्तान के पास रिजर्व सैनिक और अर्धसैनिक भी ईरान से लाखों ज्यादा हैं।
सेना
दोनों देशों की थल सेनाओं की क्या स्थिति?
जमीनी ताकत के मामले में ईरान के पास कुल 1,996 टैंक, 65,765 बख्तरबंद वाहन और 580 स्व-चालित तोपखाने हैं। ईरान के पास 775 एमएलआरएस (रॉकेट आर्टिलरी) हैं। वह विभिन्न इलाकों में युद्धाभ्यास करने में सक्षम हैं।
पाकिस्तानी सेना के पास कुल 3,742 टैंक, 50,523 बख्तरबंद वाहन और 752 स्व-चालित तोपखाने हैं। पाकिस्तान के पास 602 एमएलआरएस (रॉकेट आर्टिलरी) हैं। पाकिस्तान की थल सेना महत्वपूर्ण बख्तरबंद क्षमता पर जोर देती हैं।
आंकड़ों से साफ है कि पाकिस्तान की सेना अव्वल है।
वायुसेना
किसकी वायुसेना कितनी मजबूत?
दोनों देशों के वायुसेना की ताकत की बात करें तो ईरान की वायुसेना में कुल 551 विमान शामिल हैं, जिनमें 186 लड़ाकू विमान और 129 हेलीकॉप्टर शामिल हैं। इसके अलावा इनमें बहुमुखी विमान, अटैक विमान, और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहन (UCAV) भी शामिल हैं।
पाकिस्तानी वायुसेना के पास कुल 1,434 विमान हैं, जिनमें से 387 लड़ाकू विमान और 352 हेलीकॉप्टर हैं।
इस तरीके से हवा में भी पाकिस्तान ईरान पर शेर साबित होता है।
नौसेना
समुद्र में चलता है किसका सिक्का?
नौसैनिक ताकत की बात करें तो पाकिस्तान के बेड़े में 114 जहाज हैं, वहीं ईरान के पास 101 से जहाज हैं।
ईरान और पाकिस्तान दोनों के पास अपनी सुरक्षा के लिए कोई विमान वाहक और हेलीकॉप्टर वाहक नहीं हैं।
ईरान का नौसैनिक बल 7 फ्रिगेट, 3 कार्वेट, 19 पनडुब्बियों, 21 गश्ती जहाजों और एक खदान युद्ध तक सीमित है।
पाकिस्तान के पास 2 विध्वंसक, 9 फ्रिगेट, 7 कार्वेट, 8 पनडुब्बियां, 69 गश्ती जहाज और 3 खदान युद्ध हैं।
परमाणु हथियार
ईरान बनाम पाकिस्तान परमाणु हथियार
परमाणु हथियारों की बात करें तो पाकिस्तान के पास 170 से अधिक परमाणु हथियार हैं, वहीं ईरान के पास एक भी परमाणु हथियार नहीं है।
ईरान खुद के परमाणु हथियार विकसित करने की इच्छा रखता है। वो इसके काफी करीब भी है।
2015 में उसने अमेरिका समेत अन्य वैश्विक शक्तियों के साथ परमाणु हथियार न बनाने का समझौता किया था, लेकिन 2018 में अमेरिका इससे हट गया।
अब ईरान के रूस की मदद से परमाणु हथियार बनाने का अंदेशा है।
ताकत
दोनों में से अधिक शक्तिशाली कौन?
पाकिस्तान के पास फिलहाल सबसे बड़ी ताकत परमाणु बम की है, लेकिन ईरान ड्रोन के मामलों में सबसे ताकतवर है।
ईरान के लिए सबसे बड़ा फायदा है कि उसके पास ईंधन की कमी नहीं, जबकि पाकिस्तान ईंधन आयात करता है।
युद्ध की स्थिति में ईरान समुद्री मार्ग बाधित कर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा सकता है। ईरान के पास 319 तो पाकिस्तान के पास केवल 151 हवाई अड्डे हैं।
आर्थिक रूप से ईरान की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान की तुलना में बेहतर है।