Page Loader
ईरान: हिजाब को लेकर बढ़ी सख्ती, नजर रखने के लिए फिर सड़कों पर उतरी नैतिकता पुलिस
ईरान में हिजाब को लेकर नैतिकता पुलिस ने शुरू की सख्ती (तस्वीर: ट्विटर/@kashmirashwani)

ईरान: हिजाब को लेकर बढ़ी सख्ती, नजर रखने के लिए फिर सड़कों पर उतरी नैतिकता पुलिस

लेखन गजेंद्र
Jul 17, 2023
01:09 pm

क्या है खबर?

ईरान में 10 महीने की ढील के बाद हिजाब को लेकर फिर से सख्ती शुरू हो गई है। महिलाओं पर नैतिकता पुलिस ने दोबारा से नजर रखनी शुरू कर दी है और नियमों के पालन को कहा है। अलजजीरा के मुताबिक, कानून प्रवर्तन बल के प्रवक्ता सईद मोंटेजेरलमहदी ने बताया कि ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पैदल और वाहनों से गश्त कर रही है। नियमों का पालन न करने पर मुकदमा चलेगा।

सख्ती

पिछले साल खत्म की गई थी नैतिकता पुलिस

बता दें कि पिछले साल हिजाब विरोधी प्रदर्शन के बाद ईरानी सरकार ने नैतिकता पुलिस को खत्म कर दिया था। सितंबर में नैतिकता पुलिस की हिरासत में महसा अमिनी नामक महिला की मौत के बाद ये प्रदर्शन हुए थे। महसा को ठीक तरीके से हिजाब न पहने के कारण गिरफ्तार किया गया था और पुलिस हिरासत में उन्हें प्रताड़ित किया गया था। प्रदर्शन के आगे झुककर सरकार ने हिजाब संबंधी नियमों पर विचार करने का भरोसा दिया था।