Page Loader
अमेरिका जाना चाह रही गुजराती दंपति को पाकिस्तानी एजेंट ने ईरान में बंधक बनाया, जानें मामला
पाकिस्तान के एजेंट ने गुजरात के दंपति को बनाया बंधक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका जाना चाह रही गुजराती दंपति को पाकिस्तानी एजेंट ने ईरान में बंधक बनाया, जानें मामला

Jun 20, 2023
01:12 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के एक एजेंट के गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली एक दंपति को ईरान में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। एजेंट दंपति की रिहाई के लिए फिरौती की बड़ी रकम की मांग कर रहा है। दरअसल, दंपति अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करना चाहती थी, जिसके लिए उसने एजेंट के साथ संपर्क किया था। अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बयान 

अवैध रूप से अमेरिका जाना चाहती थी दंपति- पुलिस

पुलिस ने बताया, "दंपति अवैध रूप से अमेरिका जाने के लिए हैदराबाद के एक एजेंट के संपर्क में आई थी, जिसने कथित तौर पर उनके हवाई टिकट की व्यवस्था भी की थी। एजेंट की योजना के अनुसार दंपति को ईरान की राजधानी तेहरान में उतरना था और फिर आगे के निर्देशों का पालन करना था।" पुलिस ने बताया कि जब दंपति तेहरान एयरपोर्ट पर उतरी तो एक पाकिस्तानी एजेंट उन्हें एक होटल में ले गया और बंधक बना लिया।

मामला 

ईरान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करेगी पुलिस 

अहमदाबाद पुलिस के उपायुक्त (अपराध) चैतन्य मांडलिक ने कहा कि यह घटना देश के बाहर हुई है और अपराध शाखा ईरान में स्थित भारतीय दूतावास के साथ मामले से जुड़ी सभी जानकारियां साझा करेगी। दंपति की पहचान पंकज पटेल और उनकी पत्नी निशा पटेल के रूप में हुई है और दोनों की आयु 29 वर्ष है। बतौर रिपोर्ट्स, दंपति के परिजनों ने मामले को लेकर विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ भी संपर्क किया है।

बयान 

पाकिस्तानी एजेंट ने दंपति के परिजनों को भेजी वीडियो

पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी एजेंट और उसके साथियों ने दंपति के परिजनों को एक वीडियो भेजकर उनकी रिहाई के लिए फिरौती मांगी है। वीडियो में अपहरणकर्ता पंकज की पिटाई करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। दंपति के परिजनों ने वीडियो मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अहमदाबाद के नरोदा के कृष्णनगर थाने में FIR दर्ज करवाई गई और जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई।

वीजा 

न्यूजबाइट्स प्लस 

भारत से किसी भी अन्य देश में जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा की जरूरत पड़ती है। कोई भी व्यक्ति भारत में आसानी से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि, व्यक्ति को वीजा बनवाने के लिए गंतव्य देश के दूतावास के साथ संपर्क करना होता है और एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है। अलग-अलग देशों का वीजा हासिल करने के लिए अलग-अलग पैमानों को पूरा करना जरूरी होता है, वर्ना वीजा नहीं दिया जाता है।