ईरान: नकली क्लीनिक में बुलाकर महिलाओं से रेप करने पर 3 को दी गई फांसी
क्या है खबर?
ईरान में नकली कॉस्मेटिक सर्जरी क्लीनिक में बुलाकर महिलाओं का रेप करने वाले 3 दोषियों को मंगलवार को फांसी की सजा दी गई। दोषी महिलाओं को बेहोश कर रेप करते थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 के दक्षिणी प्रांत होर्मोजगन के मामले में आरोपियों को रेप समेत 12 मामलों में दोषी पाया गया था।
यहां के मुख्य न्यायाधीश मोजतबा घरमनी ने बताया कि तीनों को बंदर अब्बास जेल में फांसी दे दी गई।
फांसी
3 दोषियों में से एक चिकित्सा सहायक
जानकारी के मुताबिक, तीनों दोषियों में एक चिकित्सा सहायक है, जिसने कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं के लिए ऑनलाइन झूठा विज्ञापन पोस्ट किया था। इसके जरिए उसने 7 महिलाओं को क्लीनिक में बुलाया। वह इंजेक्शन लगाकर महिलाओं को बेहोश करते थे।
एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार, ईरान चीन को छोड़कर किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक फांसी देता है। यहां पिछले साल कम से कम 582 लोगों को फांसी दी गई, जो 2015 के बाद सबसे अधिक थी।