किस देश में क्या है कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति और कौन सबसे आगे?
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है और रोजाना लाखों लोगों को इससे संक्रमित पाया जा रहा है। इसके अलावा नए वेरिएंट्स ने स्थिति को और जटिल कर दिया है और फिलहाल तेज वैक्सीनेशन को इस महामारी से बाहर निकलने का एकमात्र तरीका माना जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर देश अपने नागरिकों का तेजी से वैक्सीनेशन करने में लगे हुए हैं। आइए जानते हैं कि किस देश में वैक्सीनेशन की क्या स्थिति है।
एक अरब से अधिक खुराकें लगाने वाला एकमात्र देश चीन
दुनिया को कोरोना वायरस महामारी देने वाला चीन इस समय वैक्सीनेशन के मामले में दुनिया में सबसे आगे है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, चीन में अब तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 1.03 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं और वह एक अरब से अधिक खुराकें लगाने वाला एकमात्र देश है। देश के 22.33 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं और यह कुछ आबादी का 16 प्रतिशत है।
अमेरिका और ब्राजील में क्या है स्थिति?
अमेरिका वैक्सीनेशन के मामले में दूसरे स्थान पर है और यहां अब तक 31.86 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। देश में 15 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। 45.7 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। ब्राजील में 8.26 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं जिनमें से 2.42 करोड़ लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं जो देश की जनसंख्या का 11.5 प्रतिशत है।
यूरोपीय देशों का क्या हाल?
यूरोपीय देशों की बात करें तो यूनाइटेड किंगडम (UK) वैक्सीनेशन के मामले में सबसे आगे है। यहां अब तक कोरोना वैक्सीन की 7.52 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 3.14 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं जो आबादी के 47.1 प्रतिशत है। जर्मनी में 6.65 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं जिनमें से 2.58 करोड़ लोगों को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं जो कुल आबादी का 31.1 प्रतिशत है।
अन्य बड़े यूरोपीय देशों में ये स्थिति
यूरोप के तीसरे बड़े देश फ्रांस में वैक्सीन की 4.82 करोड़ खुराकें लग चुकी हैं और उसकी 24.9 प्रतिशत आबादी (1.67 करोड़ लोग) को दोनों खुराकें लग चुकी है। स्पेन की 29.6 प्रतिशत और इटली की 26.2 प्रतिशत आबादी का पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है।
भारतीय उपमहाद्वीप में क्या स्थिति?
भारतीय उपमहाद्वीप की बात करें तो भारत में 28.88 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं और वह इस मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है। हालांकि देश में अभी तक मात्र 4.97 करोड़ लोगों (3.6 प्रतिशत) को वैक्सीन की दोनों खुराकें लगी हैं। पाकिस्तान में 1.3 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं और मात्र 1.6 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराकें लगी हैं। बांग्लादेश में 1 करोड़ खुराकें लगी हैं और मात्र 2.6 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराकें लगी हैं।
अन्य बड़े देशों की क्या स्थिति?
अन्य बड़े देशों की बात करें तो रूस में अब तक 3.54 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। देश में 1.52 करोड़ लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं जो उसकी आबादी के 10.6 प्रतिशत है। इसी तरह कनाडा में 3.26 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं और 70.84 लाख लोगों (18.8 प्रतिशत) को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया में मात्र 65.65 लाख खुराकें लगी हैं और मात्र 8.58 लाख लोगों (3.4 प्रतिशत) का पूरी तरह वैक्सीनेशन हुआ है।