वैक्सीनेशन अभियान: निजी कंपनियों ने की स्लॉट बुकिंग में मदद की पेशकश
क्या है खबर?
देश में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया था, लेकिन लगभग 40 दिन बाद भी बड़ी संख्या में लोगों को स्लॉट मिलने में मुश्किलें आ रही हैं।
इस परेशानी को दूर करने के लिए इंफोसिस समेत कई निजी कंपनियों ने सरकार की मदद करने की पेशकश की है।
इनके अलावा राज्य सरकारों की और कई दूसरी कंपनियों को भी स्लॉट बुकिंग की अनुमति देने का विचार किया जा रहा है।
वैक्सीनेशन अभियान
अभी केवल कोविन प्लेटफॉर्म पर हो रही बुकिंग
फिलहाल केवल कोविन प्लेटफॉर्म पर ही स्लॉट बुक किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म को वैक्सीनेशन अभियान से संबंधित अहम डाटा स्टोर और प्रोसेस करने के लिए तैयार किया गया है।
कोविन के प्रमुख आरएस शर्मा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि स्लॉट बुकिंग के लिए निजी कंपनियों ने मदद की पेशकश की है। वैक्सीन बुकिंग में थर्ड-पार्टी ऐप्स को हरी झंडी मिलने के बाद पेटीएम, इंफोसिस और मेकमायट्रिप जैसी कंपनियां इसके लिए तैयार हैं।
वैक्सीनेशन अभियान
अपोलो और मैक्स अस्पतालों को भी मिलेगी बुकिंग
जानकारों का कहना है कि वैक्सीनेशन की बुकिंग में निजी कंपनियों की मदद लेने से अधिक लोग बिना किसी परेशानी के स्लॉट बुक कर सकेंगे। साथ ही बढ़ती मांग के बीच बुकिंग में आने वाली परेशानियां भी दूर होंगी।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने आरएस शर्मा के हवाले से लिखा है कि अपोलो और मैक्स अस्पताल, ऑनलाइन फार्मेसी 1mg और कई राज्यों और निजी कंपनियों समेत 15 एजेंसियों को बुकिंग की अनुमति देने को कहा गया है।
स्लॉट बुकिंग
लोगों को मिलेंगे बुकिंग के लिए अधिक विकल्प
शर्मा ने कहा कि किसी एक प्लेटफॉर्म से बेहतर हैं कि सब मिलकर काम करें। इससे लोगों को सहूलियत होगी।
अगर इन ऐप्स को वैक्सीनेशन बुकिंग करने की हरी झंडी मिलती है तो लोगों को बेहद आसानी होगी।
बता दें कि पेटीएम के 10 करोड़ से अधिक और मेकमायट्रिप के 12 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। ऐसे में उन लोगों को अधिक विकल्प मिलेंगे, जो कोविन पर स्लॉट बुक नहीं कर पा रहे हैं।
वैक्सीनेशन अभियान
जुलाई से रोजाना एक करोड़ खुराकें लगाने का लक्ष्य
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने की तैयारी शुरू कर दी है और उसका लक्ष्य मध्य जुलाई से रोजाना एक करोड़ खुराकें लगाने का है।
बीते महीने आई खबर के अनुसार, सरकार रोजाना एक करोड़ खुराकें लगाने की अपनी इस योजना को जुलाई के दूसरे या तीसरे हफ्ते से जमीन पर उतारने की तैयारी कर रही है और इसके लिए पर्याप्त खुराकों का इंतजाम किया जा रहा है।
जानकारी
देश में क्या है वैक्सीनेशन अभियान की स्थिति?
देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 24,60,85,649 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन 32,74,672 खुराकें लगाई गईं। वैक्सीनेशन की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है।
कोरोना संक्रमण
सुधरने लगे हालात, कम हुए दैनिक मामले
देश में कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है और लगातार चौथे दिन दैनिक मामले एक लाख से कम रहे हैं।
बीते दिन देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 91,702 नए मामले सामने आए और 3,403 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,92,74,823 हो गई है। इनमें से 3,63,079 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 11,21,671 रह गई है।