Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट: इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज

Jul 17, 2025
07:30 pm

क्या है खबर?

टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट चटकाना किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होती है, खासकर जब सामने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम हो। भारतीय गेंदबाजों ने कई मौकों पर अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को पस्त किया है और मैच का रुख बदला है। कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने बार-बार यह कारनामा दोहराया है और अपना नाम क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया है। आइए ऐसे ही शीर्ष गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।

#1

भगवत चंद्रशेखर और रविचंद्रन अश्विन (8-8 बार) 

सूची में पहले स्थान पर संयुक्त रूप से 2 पूर्व दिग्गज गेंदबाज भगवत चंद्रशेखर और रविचंद्रन अश्विन हैं। दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ 8-8 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। चंद्रशेखर ने 23 मैचों की 38 पारियों में 27.27 की औसत से 95 विकेट झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/79 का रहा था। अश्विन ने 24 मैचों की 45 पारियों में 27.72 की औसत से 114 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/55 का रहा था।

#2

जसप्रीत बुमराह (5 बार) 

दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आ गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 16 टेस्ट मैच की 30 पारियों में 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 का रहा है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 21.97 की उम्दा औसत के साथ गेंदबाजी की है और 72 विकेट अपने नाम किए हैं।

#3

इन गेंदबाजों ने लिए हैं 4 बार 5 विकेट हॉल 

इस सूची में तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 4 गेंदबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4-4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। अक्षर पटेल, कपिल देव, अनिल कुंबले और बिशन सिंह बेदी ने ये कारनामा किया है। अक्षर ने इस टीम के खिलाफ 5 मैचों में 32 विकेट चटकाए हैं। कपिल के नाम 27 मैचों में 85 विकेट है। कुंबले ने 19 टेस्ट में 92 विकेट लिए हैं। पूर्व दिग्गज बेदी ने 22 टेस्ट में 85 विकेट झटके थे।

#4

इन गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 बार लिए हैं 5 विकेट हॉल

मोहम्मद निसार, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, हरभजन सिंह और विनू माकड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3-3 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। निसार ने 6 टेस्ट की 11 पारियों में 25 विकेट चटकाए थे। शिवरामकृष्णन ने 5 टेस्ट मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए थे। हरभजन ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट की 27 पारियों में 45 विकेट लिए थे। माकड़ के नाम 11 टेस्ट में 54 विकेट थे।