दिल्ली: हाई कोर्ट ने चेताया- कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर जल्दी आ जाएगी तीसरी लहर
अनलॉक के बाद राजधानी में कोरोना वायरस से बचाव के नियमों के उल्लंघन पर चिंता जताते हुए आज दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि नियमों के उल्लंघन से तीसरी लहर को बढ़ावा मिलेगा और इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती। उसने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने पर तीसरी लहर जल्दी आएगी। कोर्ट ने मामले में केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है और अधिकारियों को उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
AIIMS के डॉक्टर ने हाई कोर्ट को भेजी थीं उल्लंघन की तस्वीरें
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के एक डॉक्टर ने हाई कोर्ट के एक जज को कुछ तस्वीरें भेजी थीं जिनमें बाजारों में दुकानदारों को नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा जा सकता है। जस्टिस नवीन चावला और जस्टिस आशा मेनन ने आज इन तस्वीरों का संज्ञान लेते हुए कहा, "हमने दूसरी लहर में बड़ी कीमत चुकाई है। ऐसा कोई परिवार नहीं है जिसने दूसरी लहर में करीब या दूर से कष्ट न सहा हो।"
कड़े कदम उठाने और दुकानदारों को सैनिटाइज करने का निर्देश
मामले में केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें उल्लंघकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करने, दुकानदारों को सैनिटाइज करने और बाजार और विक्रेता संघों के साथ बैठक करने को कहा।
दिल्ली में इस हफ्ते हटा दी गई हैं ज्यादातर पाबंदियां
बता दें कि लगभग दो महीने के लॉकडाउन के बाद इस सोमवार से दिल्ली में ज्यादातर पाबंदियां हटा दी गई हैं। अब दुकानें हफ्ते के सातों दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकती हैं। रेस्टोरेंट्स को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की इजाजत दी गई है। साप्ताहिक बाजार और मॉल्स भी खुल रहे हैं, हालांकि इनमें केवल 50 प्रतिशत दुकानें ही खुल सकती हैं। मेट्रो भी 50 प्रतिशत क्षमता पर चल रही है।
दूसरे लहर के कहर को भूले लोग, कर रहे नियमों का उल्लंघन
हालांकि पाबंदियां हटते ही लोग जैसे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कहर को भूल गए हैं और नियमों का जबरदस्त उल्लंघन देखने को मिल रहा है। बाजार और मॉल्स आदि में भारी भीड़ देखने को मिल रही है और ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क संबंधी नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं। मेट्रो स्टेशनों पर भी हजारों लोग पहुंच रहे हैं। कई विशेषज्ञों ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई है।
दिल्ली में क्या है महामारी की स्थिति?
गुरूवार को दिल्ली में 158 लोगों को संक्रमित पाया गया और 10 लोगों की मौत हुई। ये 3 अप्रैल के बाद हुई सबसे कम मौतें हैं। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 14,31,868 हो गई है, वहीं 24,886 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। शहर में अभी 2,488 सक्रिय मामले हैं। पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 0.2 प्रतिशत पर आ गई है जो 16 फरवरी के बाद सबसे कम है।