
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, क्या है मामला?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां फिर विवादों में हैं। खबरें हैं कि हसीन जहां पर पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है। FIR में शमी की सौतेली बेटी अर्शी जहां का भी नाम है। ये FIR हसीन जहां और उनके पड़ोसियों के बीच विवाद को लेकर दर्ज किया गया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विवाद
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, हसीन जहां का एक जमीन को लेकर अपने पड़ोसियों के साथ विवाद हुआ था। दावा किया जा रहा है कि हसीन अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थीं। जब पड़ोसियों ने इसका विरोध किया तो दोनों मां-बेटी ने पहले बहस की और बात मारपीट तक पहुंच गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
तलाक
अलग हो गए हैं शमी और हसीन जहां
मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने 2014 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है। हालांकि, शमी और हसीन जहां का रिश्ता लंबा नहीं चला और 2018 में दोनों अलग हो गए। तब से बेटी मां हसीन जहां के साथ रहती है। दोनों की तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी को हसीन जहां और बेटी आयरा दोनों को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है।