चीन: कोरोना वायरस से 2023 में हो सकती है 10 लाख से ज्यादा मौतें- रिपोर्ट
क्या है खबर?
अमेरिका के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) के नए शोध के मुताबिक, चीन में जीरो-कोविड नीति के अचानक हटाए जाने के चलते कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो सकती है।
इस रिपोर्ट में यह अनुमान भी लगाया है कि 2023 में चीन में महामारी से 10 लाख से ज्यादा मौतें हो सकती हैं।
IHME की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में कोरोना के मामले 1 अप्रैल के करीब अपने चरम पर होंगे।
वैक्सीनेशन
चीन ने वैक्सीनेशन अभियान को किया तेज
बुधवार को चीन में 2,000 मामलों की तुलना में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,157 नए मामले दर्ज किए गए।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन ने देश में अपने वैक्सीनेशन अभियान को भी तेज कर दिया है और 13 दिसंबर तक लगभग 14.3 लाख खुराकें दी हैं।
नवंबर में यहां वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार धीमी थी, जो पाबंदियां हटने के बाद तेज की गई है।
अध्ययन
चीन में बढ़ेगा मौतों का आंकड़ा
चीन में जीरो कोविड नीति को हटाने के बाद से यहां कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों का कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।
यहां के नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) के मुताबिक, 3 दिसंबर तक चीन में कोरोना संक्रमण से 5,235 मौतें हुई थीं।
एक अन्य अनुमान के मुताबिक, अगले साल चीन में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 3.22 लाख तक पहुंच जाएगा और यहां अधिकांश लोग संक्रमित हो चुके होंगे।
जीरो-कोविड नीति
विरोध के बाद चीन ने हटाई जीरो कोविड नीति
राजधानी बीजिंग में विरोध प्रदर्शन होने के बाद चीन की सरकार ने अपनी जीरो-कोविड नीति को हटा दिया था।
IHME के निदेशक क्रिस्टोफर मरे ने शुक्रवार को कहा, "इतने लंबे समय तक चीन में जीरो-कोविड नीति लागू रहेगी यह किसी ने नहीं सोचा था, लेकिन ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते प्रभाव ने प्रतिबंधों को लागू रखना असंभव बना दिया।''
उन्होंने कहा कि संक्रमण से हुई मौतों का सही अंदाजा लगाने के लिए हांगकांग यूनिवर्सिटी की मदद ली गई है।
चिंता
चीन में उम्रदराज लोगों ने बढ़ाई चिंता
चीन की सबसे बड़ी चिंता है कि 16.4 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं, जिनमें से अधिकांश उम्रदराज हैं। यहां 80 साल और उससे अधिक उम्र के आठ लाख लोग हैं, जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है और वे अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।
वहीं, एक अन्य शोध में कहा गया है कि प्रतिबंध हटने से कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलेगा और जून महीने तक 1.55 लाख लोगों की मौत हो जाएगी।
रिपोर्ट
9,64,400 से ज्यादा लोगों की होगी मौत- रिपोर्ट
इस अध्ययन में यह भी कहा गया है कि प्रति 10 लाख लोगों में से 684 लोग बिना वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की कुल आबादी 1.41 अरब है। देश में बड़े पैमाने में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के बावजूद भी यहां 9.64 लाख लोगों की मौत हो सकती है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अभी तक चीन में 42.15 लाख मामले सामने आ चुके हैं।