Page Loader
कमाल का स्कूल! यहां लड़कों को सिखाए जाते हैं डेटिंग के तौर-तरीके

कमाल का स्कूल! यहां लड़कों को सिखाए जाते हैं डेटिंग के तौर-तरीके

लेखन अंजली
Jan 19, 2020
06:38 pm

क्या है खबर?

लड़की पटाना आसान नहीं है जनाब! जैसे डांस एक आर्ट है, ठीक वैसे ही डेटिंग भी एक आर्ट है। दरअसल, आज के चीनी युवाओं की मुश्किल ये है कि उनको लड़कियों को डेटिंग के लिए रिझाने के लिए सख्त मुकाबला करना पड़ रहा है, इसलिए तो वहां लड़कों के लिए स्पेशल डेटिंग ट्रेनिंग स्कूल खोला गया है। इस ट्रेनिंग स्कूल में लड़को को डेटिंग से जुड़े तौर-तरीके सिखाए जाएंगे। आइए इस स्कूल के बारे में विस्तार से जानें।

जानकारी

इस स्कूल में पहली ही मुलाकात में लड़कियों को पटा लेते हैं लड़के

यह डेटिंग स्कूल चीन के बीजिंग में 'लव एनर्जी' के नाम से प्रसिद्ध है, जिसे यी कुई उर्फ मोका द्वारा खोला गया है। यी कुई के मुताबिक, डेटिंग एक परफेक्ट डांस की तरह है, जिसमें आपको कभी साथी को अपनी ओर खींचना होता है, तो कभी उसे दूर धकेलना होता है। इस दौरान उसके प्रति लगातार संवेदनशील होना पड़ता है। खास बात तो ये है कि इस स्कूल के लड़के पहली ही मुलाकात में लड़कियों को पटा लेते हैं।

ट्रेनिंग

क्‍या सिखाया जाता है डेटिंग की ट्रेनिंग में?

इस स्कूल में सोशल मीडिया के लिए लड़को का मेकओवर करके उनकी अच्छी तस्वीरें खींची जाती हैं। इसके बाद उन लड़कों को काबे डान नाम की जापानी तकनीक सिखाई जाती है, जिसमें लड़की के पीछे हाथ रखकर इम्प्रैस करने के बारे में बताया जाता है। यहां के एक गुरू के मुताबिक, लड़के अक्सर लड़कियों से बाते करने में हिचकिचाते हैं क्योंकि उन्हें रिजेक्ट होने का डर रहता है, जिसके लिए उन्हें सही डेटिंग की ट्रेनिंग की जरूरत होती है।

बयान

इस स्कूल में लड़की पटाने के तमाम तौर-तरीके उपलब्ध

ली कुई का कहना है कि लव और डेटिंग की ट्रेनिंग का काम करना इतना आसान नहीं है जितना समझा जाता है। इतना ही नहीं, इस काम में पारंगत टीचर्स मिलना भी काफी मुश्किल है। यह स्‍कूल डेटिंग का ट्रेनिंग कोर्स ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा भी चलाया जाता है, जिसकी फीस 30 डॉलर महीना है। क्लासकोर्स हो या ऑनलाइन, यहां लड़कों को प्रोफेशनली लड़की पटाने के तमाम तौर-तरीके सिखाए जाते हैं।

फीस

इस स्कूल के एमिशन के लिए देनी होगी इतनी फीस

लव कोचिंग का कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसकी कक्षाओं के लिए आपको प्रति महीने 30 डॉलर (लगभग 2,100 रूपये) भरने होंगे। अगर आपको क्लास में जाकर लव और डेटिंग के बारे में खुद को बेहतर बनाना चाहते है तो आपको महीने में लगभग तीन लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि डेटिंग के हुनर हासिल करने के लिए इस स्कूल में 23 से 60 साल तक की उम्र के व्यक्ति एडमिशन लेने के लिए आते हैं।

टिप्स

ट्रेनिंग के बाद कई लड़के बिता रहे हैं खुशहाल जिंदगी

इस स्कूल में लड़कों को उनकी कमजोरियों पर काबू पाना सिखाया जाता है। इसके साथ ही उन्हें यह बताया जाता है कि किस तरह लड़की की खुशी का ख्याल रखा जाए और उनकी हर ख्वाहिश को पूरा किया जाए। इस स्कूल से ट्रेनिंग लेने के बाद कई लड़के अपने पार्टनर के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। तो अगर आप भी अपने लिए बाबू, सोना कहने वाली चाहते हैं तो ये स्कूल आपके लिए परफेक्ट है!