
BYD ईमैक्स 7 से कितनी दमदार है किआ कैरेंस क्लाविस EV? तुलना से समझिए
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने अपनी पहली भारत निर्मित इलेक्ट्रिक कार कैरेंस क्लाविस EV को लॉन्च कर दिया है। यह किआ कैरेंस क्लाविस MPV का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसे 2 बैटरी विकल्पों के साथ स्टैंडर्ड रेंज और एक्सटेंडेड रेंज में 3 वेरिएंट- HTK+, HTX और HTX+ में पेश किया है। यह भारतीय बाजार में चीनी कार निर्माता BYD की ईमैक्स 7 से मुकाबला करेगी। कार की तुलना से समझते हैं दोनों में से आपके लिए सही इलेक्ट्रिक मॉडल कौनसा होगा।
एक्सटीरियर
दोनों गाड़ियों का कैसा है लुक?
कैरेंस क्लैविस EV के डिजाइन की बात करें तो अगले हिस्से में पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार, ट्राई-पॉड LED हेडलाइट्स, क्लोज्ड ग्रिल में लगा चार्जिंग पोर्ट मिलता है। इसके अलावा नए 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और फ्रंट स्किड प्लेट के ऊपर फॉग लैंप्स शामिल हैं। BYD ईमैक्स 7 में ड्रैगन फेस के साथ स्लिम LED हेडलाइट्स, क्लोज्ड ग्रिल, पीछे दाहिने क्वार्टर पैनल पर लगा चार्जिंग पोर्ट, 17-इंच के अलॉय व्हील और सुपीरियर ट्रिम में इलेक्ट्रिकली संचालित टेलगेट दिया है।
इंटीरियर
ऐसा है इन गाड़ियों का इंटीरियर
दक्षिण कोरियाई कंपनी की EV के इंटीरियर में ड्यूल-टोन थीम, आगे की सीटों के बीच एक रिट्रैक्टेबल-लिड स्टोरेज कम्पार्टमेंट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। यह पीछे यात्रियों के लिए रूफ-माउंटेड AC वेंट, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ से लैस है। दूसरी तरफ ईमैक्स 7 के अंदर की तरफ प्रीमियम इंटीरियर में 3-स्पोक स्टीयरिंग के साथ सिंथेटिक लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, वेंटीलेशन फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ ग्लास रूफ दी गई है।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आती हैं ये इलेक्ट्रिक MPVs
सुविधाओं की बात करें तो क्लाविस EV वायरलेस फोन चार्जिंग, रियर AC वेंट, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग और 90 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स से लैस है। इस इलेक्ट्रिक MPV 26.6-इंच के पैनोरमिक डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 2 स्क्रीन हैं। BYD की कार में 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, 5.0-इंच MID, फोल्डिंग विंग मिरर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एक PM 2.5 एयर फिल्टर, वायरलैस फोन चार्जर और वन-टच पावर विंडो ऑपरेशन की सुविधा है।
सुरक्षा सुविधाएं
कई सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं ये गाड़ियां
यात्रियों के लिए सुरक्षा सुविधाएं देखें तो किआ कार 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्ट (TPMS) से लैस है। इसके अलावा ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग वाले 360-डिग्री कैमरे और लेवल-2 ADAS की सुविधा के साथ आती है। दूसरी तरफ BYD की प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, TPMS, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इंमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ पीछे की टक्कर की चेतावनी और पीछे की क्रॉस-ट्रैफिक चेतावनी जैसे ADAS फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी विकल्प
कितनी रेंज देगी हैं ये EVs?
क्लाविस इलेक्ट्रिक कार में 51.4kWh और 42kWh बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं, जो क्रमश: 490 और 404 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। इसकी सिंगल मोटर (69bhp/255Nm) के साथ 8.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। दूसरी तरफ ईमैक्स 7 में 55.4kWh और 71.8kWh बैटरी विकल्प मिलते हैं। ये क्रमश: 420 और 530 किलोमीटर की रेंज प्रदान करते हैं। इन्हें 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में क्रमश: 10.1 सेकेंड और 8.6 सेकेंड का समय लगता है।
कीमत
क्लाविस EV अधिक किफायती विकल्प
किआ ने भारतीय बाजार में क्लाविस EV की कीमत 17.99 लाख से शुरू होकर 24.49 लाख रुपये तक जाती है, जबकि BYD ईमैक्स 7 की 26.90-29.90 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। फीचर्स और लुक के मामले में किआ कार ज्यादा दमदार नजर आती है। इसके साथ ही यह किफायती भी है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ईमैक्स 7 के बेस मॉडल से अधिक है। इसलिए, हमारा वोट कैरेंस क्लाविस EV को ज्यादा है।