Page Loader
डे-नाइट टेस्ट मैचों में इन टीमों ने बनाए हैं सबसे कम स्कोर
वेस्टइंडीज ने डे-नाइट टेस्ट में सबसे कम स्कोर बनाया (तस्वीर: एक्स/@windiescricket)

डे-नाइट टेस्ट मैचों में इन टीमों ने बनाए हैं सबसे कम स्कोर

Jul 16, 2025
08:23 am

क्या है खबर?

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में 176 रन से हराया। किंग्स्टन में पिंक बॉल से हुए इस टेस्ट में मेजबान टीम अपनी दूसरी और मैच की चौथी पारी में सिर्फ 27 रन पर ही सिमट गई। कैरेबियाई बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के खिलाफ बेहद शर्मनाम प्रदर्शन किया। इस बीच डे-नाइट में सबसे कम टीम स्कोर के बारे में जानते हैं।

#1 

वेस्टइंडीज (27/10 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2025)

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 225 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 143 रन पर ही सिमट गई। बढ़त हासिल करने वाली कंगारू टीम दूसरी पारी में सिर्फ 121 रन ही बना सकी। आखिर में जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम सिर्फ 27 रन बनाकर 14.3 ओवर में ही ढेर हुई। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट और स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक ली।

जानकारी

वेस्टइंडीज ने टेस्ट में बनाया अपना न्यूनतम स्कोर

वेस्टइंडीज अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। ये अनचाहा रिकॉर्ड फिलहाल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नाम पर दर्ज है, जो ऑकलैंड टेस्ट (1955) में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 26 रन पर सिमट गई थी।

#2 

भारत (36/9 पारी घोषित बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 के एडिलेड टेस्ट की तीसरी पारी में, भारतीय पारी नाटकीय रूप से 36/9 के मामूली स्कोर पर समाप्त हुई थी। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए थे। दिलचस्प रूप से कोई भी भारतीय बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंचा सका था। वहीं, मोहम्मद शमी चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके थे। आखिरकार इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।

#3 

इंग्लैंड (58/10 बनाम न्यूजीलैंड, 2018)

इंग्लैंड डे-नाइट टेस्ट मैचों में 60 से कम स्कोर पर ऑल-आउट होने वाली एकमात्र अन्य टीम है। इंग्लिश टीम ने 2018 में ऑकलैंड में हुए डे-नाइट टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी के सामने घुटने टेक दिए थे। बोल्ट ने 6 जबकि साउथी ने 4 विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड की टीम 58 रन पर सिमट गई थी। आखिर में न्यूजीलैंड ने वो मैच आसानी से जीता था।