कोरोना वायरस: चीन में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, सरकार बोली- ट्रैक करना असंभव
क्या है खबर?
चीन की सरकार ने तीन साल के लंबे अंतराल के बाद पिछले हफ्ते कोविड संबंधी कड़े प्रतिबंधों वाली जीरो कोविड नीति को समाप्त कर दिया था।
इसके बाद से ही चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण को ट्रैक करना अब असंभव हो गया है।
NHC ने बिना लक्षण वाले लोगों के टेस्ट न कराने के कारण ऐसा होने की बात कही है।
संक्रमण
प्रतिबंध हटने के बाद घटे मामले, लोगों के टेस्ट न कराने के कारण हुआ ऐसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिबंध हटने के एक सप्ताह बाद चीन में कोविड संक्रमण के मामले घटे हैं, जो पिछले महीने अपने रिकॉर्ड स्तर पहुंच गए थे।
इस पर NHC ने कहा, "कई लोग अब कोविड टेस्ट नहीं करा रहे हैं, इसलिए बिना लक्षण वाले संक्रमितों की सटीक संख्या का अनुमान लगाना असंभव है।"
इससे पहले चीन के उपराष्ट्रपति सुन चुनलान ने कहा था कि राजधानी बीजिंग में नए संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
फैसला
बिना लक्षण वाले मामलों की रिपोर्टिंग की गई बंद
स्थिति को देखते हुए NHC ने बिना लक्षण वाले नए कोरोना मामलों की रिपोर्टिंग बंद कर दी है। इसके पीछे यह तर्क दिया गया है कि बिना लक्षण वाले कई लोग अब टेस्ट नहीं करा रहे हैं।
इससे पहले कोविड ट्रैकिंग ऐप और टेस्टिंग केंद्रों को भी बंद कर दिया गया था।
बता दें कि चीन में 13 दिसंबर को कोरोना संक्रमण के 2,291 नए मामले दर्ज किये गए, जबकि संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई।
संसाधनों की कमी
बीजिंग में अभी भी नहीं टला है खतरा
राजधानी बीजिंग में कोविड के नए केस अभी भी सामने आ रहे हैं। अभी यहां लाखों ऐसे बुजुर्ग हैं जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। अस्पतालों में कोविड संक्रमित रोगियों से निपटने के लिए संसाधनों की कमी है।
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट पूरे देश में तेजी से फैल रहा है।
AFP के मुताबिक, बीजिंग में बुधवार को एक क्लीनिक के बाहर लगभग 50 लोगों की कतार थी, जिसमें से कई कोविड से संक्रमित थे।
सड़कें खाली
पाबंदियां खत्म होने के बाद भी घरों में ही कैद हैं लोग
बीजिंग से लॉकडाउन हटा दिया गया है। रेस्तरां, दुकानों और पार्कों को अब फिर से खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव के कारण यहां लोगों को कोविड संक्रमण से जूझना पड़ रहा है।
इलाज के अभाव में कई लोगों ने खुद ही अपना इलाज करने का विकल्प चुना है, जबकि अन्य लोग संक्रमित होने से बचने के लिए घरों में कैद हैं।
बीजिंग की सड़कें अभी काफी हद तक खाली हैं।
लॉकडाउन
क्या थी चीन की जीरो कोविड नीति?
चीन ने कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के सामने आने के बाद जीरो कोविड नीति को लागू किया था।
इसमें देश के विभिन्न हिस्सों में सख्त लॉकडाउन, सामूहिक टेस्टिंग और यात्रा प्रतिबंध जैसे कई कदम शामिल थे।
कई लोगों को सप्ताह में दो बार टेस्ट करवाना पड़ता है और जब भी वे किसी इमारत में प्रवेश करते हैं तो उन्हें जांच करवानी पड़ती है।
लॉकडाउन के कारण चीनी अर्थव्यवस्था को भी नुकसान हो रहा था।
मौजूदा स्थिति
चीन में अब तक कोरोना के कितने मामले सामने आए हैं?
बता दें कि दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान शहर से ही कोविड महामारी की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, चीन में 3 जनवरी, 2020 से अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 99,39,903 मामले सामने आ चुके हैं।
चीन में कोविड संक्रमण के चलते 30,935 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 28 नवंबर तक वैक्सीन की कुल 3.46 अरब खुराकें लगाई जा चुकी थीं।