ट्विटर ने पत्रकारों के निलंबित अकाउंट्स को किया बहाल, मस्क ने पोल के बाद लिया फैसला
ट्विटर के प्रमुख और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने शनिवार को बताया कि उनकी निजता का उल्लंघन करने को लेकर निलंबित किए गए पत्रकारों के अकाउंट्स को बहाल कर दिया गया है। उन्होंने यह ऐलान ट्विटर पर एक पोल करवाने के बाद किया। गौरतलब है कि माइको ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार को वॉशिंगटन पोस्ट और द न्यूयॉर्क टाइम्स समेत कई बड़े मीडिया संस्थानों के कई पत्रकारों के अकाउंट्स निलंबित कर निष्क्रिय सूची में डाल दिये थे।
एलन मस्क ने क्या कहा?
एलन मस्क ने ट्वीट किया, 'जनता ने अपना जवाब दे दिया है, मेरी लोकेशन की डॉक्सिंग करने वाले खातों का निलंबन अब हटा दिया जाएगा।' दरअसल, मस्क ने एक पोल किया था, जिसमें पूछा गया था कि निलंबित खातों को अभी या सात दिन बाद बहाल किया जाना चाहिए। इस पोल में करीब 37 लाख लोगों ने हिस्सा लिया और उनमें से 58.7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि खातों को तुरंत बहाल किया जाना चाहिए।
यहां देखें एलन मस्क का ट्वीट
मस्क ने पहले कहा था- लोकेशन शेयर करना ठीक नहीं है
पत्रकारों के अकाउंट्स निलंबित करने से संबंधित एक ट्वीट का जवाब देते हुए एलन मस्क ने कहा था, "दिन भर मेरी आलोचना करना पूरी तरह से ठीक है, लेकिन मेरी रियल टाइम लोकेशन की डॉक्सिंग कर मेरे परिवार को खतरे में डालना ठीक नहीं है।" बता दें कि किसी व्यक्ति या संगठन की पहचान करने वाली संवेदनशील या व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक करना डॉक्सिंग कहलाता है। ट्विटर ने हाल ही में ऐसी जानकारियां शेयर करने पर प्रतिबंध लगाया है।
मस्क के प्राइवेट जेट को किया गया था ट्रैक
हाल ही में जैक स्वीनी नामक शख्स ने मस्क के प्राइवेट जेट को वास्तविक समय में ट्रैक कर लिया था। इसकी जानकारी लगने के बाद ट्विटर ने उसके अकाउंट 'एलनजेट' को निलंबित कर दिया था। ट्विटर ने इसे सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डाटा का दुरूपयोग माना था। ट्विटर पर कुछ लिंक डालने के लिए सोशल मीडिया साइट मास्टोडन के अकाउंट को भी निलंबित कर दिया गया था। भारतीय प्लेटफॉर्म कू का भी एक अकाउंट निलंबित कर दिया गया है।
किन पत्रकारों के अकाउंट हुए थे निलंबित?
जिन पत्रकारों के अकाउंट्स को निलंबित किया गया था, उनमें CNN के डोनी ओ सुल्लीवन, वॉशिंगटन पोस्ट के ड्रू हारवेल, द न्यूयॉर्क टाइम्स के रयान मैक और माशाबले के मैट बाइंडर शामिल थे। स्वतंत्र पत्रकार आरोन रोपर का अकाउंट भी निलंबित किया गया था। इन सभी पत्रकारों ने हालिया समय में मस्क के कई फैसलों की आलोचना की थी और कई यूजर्स ने उनके निलंबन को इससे जोड़कर देखा था।