वैश्विक स्तर पर बढ़ने लगीं कोरोना से होने वाली मौतें, WHO वैज्ञानिक ने किया आगाह
पिछले दो साल से अधिक समय से दुनिया के लिए सिरदर्द बनी कोरोना वायरस महामारी खात्मे की तरफ बढ़ती नहीं दिख रही है। महामारी की नई लहरों की आशंका के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने दुनिया को आगाह किया है। उनकी यह चिंता ऐसे समय में सामने आई है, जब न्यूजीलैंड और जापान समेत कई देशों में संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
स्वामीनाथन ने क्या कहा?
सौम्या स्वामीनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि दुनिया को कोरोना महामारी की नई लहरों के लिए तैयार रहना होगा। हर नया वेरिएंट अधिक संक्रामक और इम्युनिटी को चकमा देने वाला होगा। अधिक संक्रामक लोगों का मतलब है कि ज्यादा लोग बीमार और अस्पताल में भर्ती होंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि हर देश के पास तेजी से बदलती इन स्थितियों की प्रतिक्रिया देने के लिए आंकड़ों पर आधारित योजना होनी चाहिए।
वैश्विक स्तर पर फिर बढ़ने लगी मौतें
स्वामीनाथन ने यह ट्वीट विश्व बैंक समूह के वरिष्ठ सलाहकार फिलिप शेलेंक्स के ट्वीट का जवाब देते हुए किया था। फिलिप ने अपने ट्वीट में लिखा था कि महीनों की गिरावट के बाद वैश्विक स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतें बढ़ने लगी हैं। कोरोना के नए BA.5 के गुण, संक्रमण पर नियंत्रण में बरती जा रही लापरवाही और वैक्सीन से दूर दुनिया की बड़ी आबादी को देखते हुए ये हैरान करने वाली नहीं हैं।
इन देशों में तेजी से बढ़ रहे मामले
इन दिनों अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। क्षेत्रों के हिसाब से बात करें तो WHO के अनुसार, यूरोप में सबसे ज्यादा मरीज है। यूरोप के बाद अमेरिका, पश्चिमी प्रशांत, दक्षिणी पूर्वी एशिया, पूर्वी भूमध्यसागर और अफ्रीका में मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। जापान में भी इन दिनों नई लहर के चलते मामले बढ़ने लगे हैं और लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की जा रही है।
दुनियाभर में संक्रमण की क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 56.03 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 63.66 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 8.93 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 10.23 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में लगभग 3.31 करोड़ संक्रमितों में से 6.75 लाख मरीजों की मौत हुई है।
भारत में कितने मामले?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,038 नए मामले सामने आए और 47 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,37,10,027 हो गई है। इनमें से 5,25,604 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,39,073 हो गई है। देश में कई हफ्तों बाद लगातार दूसरे दिन कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 20,000 से अधिक रही है। महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में तेजी से संक्रमण फैल रहा है।