अमेरिका: किताबों के बदले पैसे नहीं बिल्लियों की तस्वीरें मांग रही यह लाइब्रेरी, जानिये वजह
पालतू जानवरों में बिल्लियां सबसे लोकप्रिय बन चुकी हैं। इन्हें पसंद करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। 2021 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में 22 करोड़ पालतू और 48 करोड़ आवारा बिल्लियां थीं। अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य स्थित एक लाइब्रेरी अपने पाठकों के लिए एक अन-'बिल्ली'-वेबल स्कीम लेकर आई है। यह लाइब्रेरी पुस्तक उधार लेने वाले लोगों को अपनी या किसी भी बिल्ली की तस्वीर के बदले कुछ छूट देने वाली है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
लाइब्रेरी लोगों को किताबें पढ़ने के लिए करना चाहती है प्रेरित
वॉर्सेस्टर पब्लिक लाइब्रेरी बिल्लियों की तस्वीर देने पर किताबें उधार लेने के शुल्क को कम करने के लिए तैयार है। फिलहाल यह आकर्षक स्कीम मार्च के लिए है। इसका लक्ष्य लोगों को पुस्तकालय में पढ़ने और आने के लिए प्रोत्साहित करना है। भले ही किसी खोई हुई या क्षतिग्रस्त किताब के लिए उन पर पैसे बकाया हों, लोग यहां आकर किताबें पढ़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल उनकी या किसी और की प्यारी बिल्ली की एक तस्वीर देनी होगी।
आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं लोग-लाइब्रेरी के निदेशक
वॉर्सेस्टर पब्लिक लाइब्रेरी के कार्यकारी निदेशक जेसन होमर ने बताया, "कई लोग आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं और कभी-कभी यह नहीं तय कर पाते कि उनके कुत्ते द्वारा खाई गई 30 डॉलर (2,485 रुपये) की किताब का भुगतान करें या उतने ही मूल्य का जरूरत का सामान खरीद लें।" उनका कहना है, "लोगों की अलग-अलग प्राथमिकताएं होती हैं। इसलिए हम दया भाव के साथ उन्हें अपने समुदाय का हिस्सा बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।"
'मार्च मियाऊनेस' का हिस्सा है यह कार्यक्रम
इस भावनात्मक योजना को 'फेलीन फीस माफी' कार्यक्रम नाम दिया गया है। यह लाइब्रेरी के महीनेभर चलने वाले 'मार्च मियाऊनेस' कार्यक्रम का हिस्सा है। इसका उद्देश्य है कि लोग अपनी आर्थिक परिस्थितियों या मुश्किलों की परवाह किए बिना किताबों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी आ सकें। जेसन का कहना है कि एक लाइब्रेरियन हमेशा 'पुस्तक प्रेमी, कार्डिगन प्रेमी और बिल्ली प्रेमी' होता ही है, इसलिए लोगों को प्यारी बिल्लियों के जरिए लाइब्रेरी में बुलाना एक अच्छा तरीका है।
इस तरह कर्मचारियों ने लिया फैसला
इस स्कीम के बारे में जेसन ने कहा, "हमारे कर्मचारियों के पास बहुत सारी बिल्लियां हैं। कुछ कर्मचारी एक बैठक में थे और वे लोगों को लाइब्रेरी में वापस लाने के तरीके सोच रहे थे।" कर्मचारियों ने मिलकर सोचा की वे लोगों को बताएं कि वे उन्हें एक बिल्ली की तस्वीर दिखाकर, बिल्ली का चित्र बनाकर या बस किसी बिल्ली के बारे में बताकर किताबों का शुल्क कम करा सकते हैं।
हादसों में खोई किताबों का नहीं लगेगा शुल्क
जेसन का मानना है कि कई बार अनजाने में मामूली हादसों के कारण लोगों की उधार ली हुई किताबें खराब हो जाती हैं या फट जाती हैं। ऐसे में वे बिल्लियों की तस्वीरों के जरिए बिना हानि का भुगतान किए किताब लौटा सकते हैं। उन्होंने कहा, "हमें बिल्लियों से प्यार है और हम चाहते हैं कि लोग अपनी बिल्लियों को हमसे मिलाएं। यह सभी को समुदाय में शामिल करने का एक प्रयास है।"
बिल्लियों के अलावा अन्य जानवरों की तस्वीर भी दिखा सकते हैं लोग
होमर ने कहा कि यह क्षमा शुल्क महज बिल्लियों तक सीमित नहीं है। लाइब्रेरी बिल्लियों के साथ-साथ कुत्ते, रैकून, ओर्कास या कैपिबारा की तस्वीरें भी स्वीकार करेगी। उनका कहना है कि किसी भी प्यारे-से जानवर की तस्वीर पर यह स्कीम कारगर होगी।