Page Loader
बाइडन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कांग्रेस का मोदी पर तंज, "न करूंगा, न करने दूंगा"
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का तंज

बाइडन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कांग्रेस का मोदी पर तंज, "न करूंगा, न करने दूंगा"

लेखन गजेंद्र
Sep 11, 2023
10:49 am

क्या है खबर?

दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद सीधे वियतनाम पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने वहां प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को तंज कसते हुए एक्स पर लिखा, 'मोदी बाइडन से कह रहे हैं न प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, न करने दूंगा। इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता। बाइडन वियतनाम में वही बातें कह रहे हैं जो उन्होंने मोदी के सामने कहीं, मानवाधिकारों का सम्मान, नागरिक समाज की भूमिका और स्वतंत्र प्रेस।'

आरोप

बाइडन की टीम को नहीं थी सवाल पूछने की अनुमति- रमेश

इससे पहले शुक्रवार को रमेश ने दावा किया था कि बाइडन की टीम को G-20 सम्मेलन से पहले दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात के बारे में सवाल पूछे जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। उन्होंने लिखा था, 'मीडिया के कई अनुरोधों के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी गई। बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं है। मोदी-शैली में लोकतंत्र में ऐसा होता है!'

प्रेस कॉन्फ्रेंस

वियतनाम में क्या बोले बाइडन?

वियतनाम की राजधानी हनोई में राष्ट्रपति बाइडन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जैसा कि मैं हमेशा करता हूं, मैंने मोदी के साथ मानवाधिकारों का सम्मान, नागरिक समाज की महत्वपूर्ण भूमिका और स्वतंत्र प्रेस और एक मजबूत और समृद्ध देश के निर्माण के महत्व को उठाया। हमने कई महत्वपूर्ण काम किए।" बाइडन ने G-20 की मेजबानी के लिए मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ पर्याप्त चर्चा की।