Page Loader
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने किया प्रधानमंत्री मोदी को फोन, मोदी बोले- भारत इजरायल के साथ
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने किया प्रधानमंत्री मोदी को फोन, मोदी बोले- भारत इजरायल के साथ

लेखन महिमा
Oct 10, 2023
04:12 pm

क्या है खबर?

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध पर आज मंगलवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी। नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन करके आतंकवादी समूह हमास के हमलों के बाद इजरायल में मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी नेआश्वस्त किया कि भारत इस लड़ाई में इजरायल के साथ मजबूती से खड़ा है।

प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में क्या लिखा?

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी की स्पष्ट रूप से निंदा करता है।' इससे पहले मोदी ने इजरायल पर हुए आतंकी हमले पर दुख जताते हुए कहा था कि भारत इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़ा है।

प्रधानमंत्री

इजरायल ने समर्थन पर जताया आभार 

प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भारत का आभार जताया है। उन्होंने लिखा, 'भारत का नैतिक समर्थन बहुत है, इजरायल की जीत होगी। चूंकि हमें अपने भारतीय भाइयों और बहनों से बहुत अधिक समर्थन मिला है, दुर्भाग्य से मैं प्रत्येक को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देने में असमर्थ हूं। कृपया इसे हमारे सभी मित्रों के प्रति मेरी कृतज्ञता के रूप में स्वीकार करें।'

इजरायल

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने भी जताया था आभार

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने भी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए भारत का आभार जताया था। इससे पहले गिलोन ने 2 कारणों से भारत के समर्थन को महत्वपूर्ण बताया था। पहला, दुनिया में भारत का महत्व और दूसरा, आतंकवाद के खिलाफ भारत और उसका जुड़ाव, जो काफी पुराना है। बता दें कि भारत के अलावा इजरायल के समर्थन में अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर के 84 देश हैं।

कांग्रेस

कांग्रेस ने फिलिस्‍तीन का किया समर्थन

बता दें कि प्रधानमंत्री का ये ट्वीट तब आया है जब कांग्रेस कार्यसमिति ने सोमवार को फिलिस्तीन के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित किया था। कांग्रेस ने कहा कि वो फिलिस्तीन के लोगों की भूमि, स्वशासन और सम्मान के साथ जीने के अधिकारों का समर्थन करती है। इसके बाद भाजपा ने मुख्य विपक्षी दल पर आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने का आरोप लगाया था। इससे पहले कांग्रेस ने इजरायल के लोगों पर हुए क्रूर हमलों की भी निंदा की थी।

हमास

हमास और इजरायल के बीच 4 दिन से जंग जारी

इजरायल और हमास के बीच जंग लगातार चौथे दिन जारी है। हमास ने इजरायल के विभिन्न ठिकानों को निशाना बनाया है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं और 900 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इजरायल के जवाबी हमलों में गाजा पट्टी के सैकड़ों नागरिक मारे गए हैं। इस जंग की शुरुआत तब हुई जब फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने शनिवार सुबह इजरायल पर करीब 5,000 रॉकेट दागे थे।