जो बाइडन बोले- इजरायल को ही नुकसान पहुंचा रहे नेतन्याहू, युद्धविराम पर आया मोसाद का बयान
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में अमेरिका हमेशा से ही इजरायल के साथ खड़ा नजर आया है। हालांकि, अब पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को लेकर थोड़ा सख्त रुख अपनाया है। बाइडन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि गाजा में युद्ध के लिए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का नजरिया इजरायल की मदद करने से ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या बोले बाइडन?
बाइडन ने कहा, "नेतन्याहू को इजरायल की रक्षा करने का अधिकार है, हमास लड़ाकों का पीछा करना जारी रखने का अधिकार है, लेकिन उन्हें अपने द्वारा उठाए जा रहे कदमों के परिणामस्वरूप खोई जा रही निर्दोष जिंदगियों पर अधिक ध्यान देना चाहिए।" हालांकि, बाइडन ने इजरायल का हमेशा साथ देने की बात भी कही। उन्होंने कहा, "मैं कभी भी इजरायल को नहीं छोड़ने वाला हूं। इजरायल की रक्षा अभी भी महत्वपूर्ण है।"
राफा में सैन्य आक्रमण पर बाइडन ने दी चेतावनी
बाइडन ने इजरायल को राफा शहर पर आक्रमण को लेकर भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, "राफा शहर में योजनाबद्ध इजरायली हमले की बात आती है तो उनके पास एक 'रेड लाइन' होती है। इजरायल आतंकवादियों का पीछे करने के बदले में 30,000 से अधिक फिलिस्तीनियों को नहीं मार सकता।" बता दें कि ये पहली बार है, जब बाइडन ने इजरायल के लिए 'रेड लाइन' शब्द का इस्तेमाल किया है।
मोसाद ने कहा- युद्धविराम के प्रयास जारी
इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने कहा कि गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम पर समझौता कराने के प्रयास जारी हैं। मोसाद ने बयान में कहा, "अंतरों को कम करने और समझौतों तक पहुंचने के प्रयास में मध्यस्थों के साथ संपर्क और सहयोग हर समय जारी है।" समझौते पर सहमति बनाने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के निदेशक विलियम बर्न्स ने भी मोसाद के डेविड बार्निया से मुलाकात की।
गाजा में 30,000 से ज्यादा लोगों की मौत
गाजा पट्टी में अब तक 30,878 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 12,500 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं। 8,000 लोग अभी भी गायब बताए जा रहे हैं। 3.60 लाख से ज्यादा इमारतें, 12 अस्पताल और 392 स्कूल पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र (UN) और अमेरिका ने इजरायल को चेताया है कि राफा में हमले से स्थिति और खराब हो सकती है। बता दें कि राफा मिस्र से सटा गाजा का सबसे दक्षिणी शहर है।