Page Loader
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पहुंचे दिल्ली, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने किया स्वागत
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे (तस्वीर: X/@POTUS)

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पहुंचे दिल्ली, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने किया स्वागत

लेखन गजेंद्र
Sep 08, 2023
09:05 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार शाम को G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए। यहां दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने किया। उन्होंने भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी से मुलाकात की और उनकी बेटी को गले लगाया। बाइडन ने हवाई अड्डे पर भारतीय लोक संस्कृति को पेश करते पारंपरिक नृत्य को देखा और सराहना की। इसके बाद वह 'बीस्ट' कार में रवाना हुए।

दौरा

बाइडन प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे द्विपक्षीय बातचीत

G-20 शिखर सम्मेलन से पहले बाइडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री आवास पर द्विपक्षीय बातचीत करेंगे, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों देशों के बीच सिविल परमाणु तकनीक में सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी और छोटे माड्यूलर परमाणु रिएक्टरों पर समझौता हो सकता है। देश GE जेट इंजन डील पर भी आगे बात बढ़ा सकते हैं और यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर भी चर्चा करेंगे। बता दें, भारत में बाइडन की पहली आधिकारिक यात्रा है।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली पहुंचे बाइडन