दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास धमाका: CCTV में दिखे 2 संदिग्ध, इजरायल की एडवाइजरी जारी
दिल्ली में चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में इजरायल दूतावास के पास मंगलवार को कम घातक धमाके के बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को CCTV फुटेज में 2 संदिग्ध दिखाई दिए हैं, जिनका पता लगाया जा रहा है। हालांकि, इनके बारे में ज्यादा जानकारी पुलिस ने साझा नहीं की। पुलिस को धमाके वाली जगह से इजरायली झंडे में लिपटा एक पत्र भी मिला है, जिसमें 'इजरायल का गाजा पर हमला' और 'बदला' लिखा है।
इजरायल ने अपने नागरिकों के लिए जारी की सलाह
धमाके के बाद इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में रहने वाले अपने नागरिकों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इजरायल ने उनसे सुरक्षित और सतर्क रहने को कहा है। परिषद ने इसे संभवतः आतंकी हमला बताते हुए इजरायली नागरिकों को भीड़भाड़ वाली जगहों, यहूदियों और इजरायलियों की सेवा के रूप में पहचाने जाने वाले स्थानों पर जाने से बचने की चेतावनी दी गई है। साथ ही खुले तौर पर इजरायली प्रतीकों को प्रदर्शित करने से मना किया।
मंगलवार को शाम 5:45 बजे हुआ था धमाका
मंगलवार को शाम 5:45 बजे इजरायली दूतावास के पीछे खाली पड़े भूखंड में धमाका होने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग ने 3 घंटे तक जांच की। इस दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी मौके पर पहुंची है। दूतावास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इजरायली विदेश मंत्रालय ने कहा कि विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ। 2021 में भी दूतावास के बाहर विस्फोट हुआ था।