
डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले का अमेरिकी चुनावों पर क्या असर हो सकता है?
क्या है खबर?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार को जानलेवा हमला हुआ। एक रैली में ट्रंप पर गोलियां चलाई गईं, जिसमें से एक उनके कान को छूकर निकल गई।
हमले में ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई और हमलावर भी मारा गया है, लेकिन इस घटना ने 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप की मजबूती का संकेत दिया है।
यह घटना ने अमेरिकी राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन के लिए कई चुनौतियां खड़ी करेगी।
संदेश
घायल ट्रंप ने मुट्ठी लहराकर दिया बड़ा संदेश
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के घेरे में खून से लथपथ ट्रंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
उस दौरान ट्रंप ने जिस तरह से मुट्ठी बांधकर अपने समर्थकों को डटे रहने का संकेत दिया, उसमें बहुत बड़ा राजनीतिक संदेश छिपा है।
ट्रंप ने खून से लाल चेहरे के साथ हवा में मुट्ठी लहराकर समर्थकों को 'लड़ो, लड़ो, लड़ो', 'अमेरिकी लोग बुराई को जीतने नहीं देंगे' का संदेश दिया।
इसके बाद सभा तालियों और ट्रंप के जयकारों से गूंज उठी।
जानकारी
ट्रंप के बेटे की पोस्ट ने किया एकजुट करने का काम
घटना के बाद ट्रंप के बेटे एरिक ने एक्स पर अपने पिता की मुट्ठी लहराते हुए तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'यह वह फाइटर है जिसकी अमेरिका को जरूरत है।' यह पोस्ट वायरल हो गई और लोग खुलकर ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं।
मजबूती
चुनाव में मजबूत होगी रिपब्लिकन पार्टी
इस घटना ने राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को और मजबूत कर दिया है। ट्रंप पिछले महीने राष्ट्रपति बाइडन के साथ हुई बहस में भी भारी रहे हैं। ऐसे में यह घटना उनकी जीत पर मुहर लगाने के लिए पर्याप्त हो सकती है।
क्लिंटन अभियान के पूर्व सलाहकार डिक मॉरिस ने WABV से कहा, "कार्यात्मक रूप से दौड़ खत्म हो गई है। ट्रंप अगर जीवित रहे तो जीतेंगे। एक गोली के अलावा उनके रास्ते में कुछ भी नहीं आ सकता।"
अभियान
चुनाव में ट्रंप के अभियान को मिलेगी मजबूती
राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का सम्मेलन मिल्वौकी में चल रहा है, जहां सप्ताह के अंत में ट्रंप के नामांकन को औपचारिक रूप दिया जाएगा और वह उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अपनी पसंद करेंगे।
इस घटना के बाद संभावना है कि अधिक मतदाता ट्रंप के सम्मेलन भाषण को देखेंगे।
यह भी उम्मीद है कि सम्मेलन में पार्टी के वफादार ट्रंप पर अतिरिक्त प्यार और उत्साह बरसाएंगे, जो अन्य लोगों को भी उनकी ओर खींचेगा।
फायदा
ट्रंप के खिलाफ रुक सकते हैं राजनीतिक प्रहार
अमेरिकी मीडिया के अनुसार ट्रंप को हमले की घटना के बाद राष्ट्रपति बाइडन के चुनाव अभियान से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों पर विराम लगा दिया गया है।
इसी तरह टेलीविजन पर चलने वाले चुनाव प्रचार से जुड़ी सारी सामग्री भी हटाई जा रही है।
माना जा रहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी को लग रहा है कि इस समय ट्रंप पर राजनीतिक हमले करना पूरी तरह से अनुचित होगा, बल्कि अभी हमले की निंदा किया जाना ज्यादा आवश्यकता है।
समर्थन
ट्रंप का हाई प्रोफाइल समर्थन भी हो सकता है मजबूत
हमले के तुरंत बाद ट्रंप ने टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क और अरबपति हेज फंड मैनेजर बिल एकमैन से हाई-प्रोफाइल समर्थन हासिल किया।
ट्रंप के समर्थकों ने इन लोगों को उनके खिलाफ आपराधिक मामलों में विरोधियों के रूप में देखा है।
ट्रंप की हत्या का प्रयास संभावित रूप से उनके कथन को मजबूत कर सकता है कि वह एक पीड़ित है, जिससे कुछ अनिर्णीत मतदाता उनके पक्ष में रैली करने के लिए प्रेरित होंगे।
जानकारी
ट्रंप को मिल रही है चौतरफा सहानुभूति
हमले के बाद ट्रंप को जबदस्त सहानुभूति मिल रही है। सभी नेता जोर दे रहे हैं कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ड डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और जिमी कार्टर ने हमले की निंदा की है।
मोर्चा
ट्रंप समर्थकों ने खोला राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ मोर्चा
ट्रंप समर्थकों ने राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अमेरिकी कांग्रेस के एक रिपब्लिकन सांसद ने तो एक्स पोर्ट पर राष्ट्रपति पर 'हत्या के लिए उकसाने' तक का आरोप लगा दिया।
सीनेटर जेडी वेंस ने कहा है कि बाइडेन ने चुनाव अभियान में जिस तरह की बयानबाजी की है, उसी की वजह से यह घटना हुई है।
माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वेंस का नाम उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए चुना जा सकता है।