Page Loader
ट्रंप ने ऑस्ट्रेलियाई अरबपति के साथ साझा की थी अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी की संवेदनशील जानकारी- रिपोर्ट
डोनाल्ड ट्रंप ने ऑस्ट्रेलियाई अरबपति के साथ परमाणु पनडुब्बी की संवेदनशील जानकारी साझा की

ट्रंप ने ऑस्ट्रेलियाई अरबपति के साथ साझा की थी अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी की संवेदनशील जानकारी- रिपोर्ट

लेखन आबिद खान
Oct 06, 2023
12:43 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब एक नए विवाद में फंसते दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका के ABC न्यूज के मुताबिक, ट्रंप ने एक ऑस्ट्रेलिया के अरबपति एंथनी प्रैट के साथ अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा की थी। ट्रंप ने प्रैट से ये मुलाकात राष्ट्रपति चुनाव हारने के कुछ महीनों बाद अपने मार-ए-लागो स्थित रिजॉर्ट में की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रैट के ट्रंप से करीबी संबंध हैं और वे मार-ए-लागो क्लब के भी सदस्य हैं।

रिपोर्ट

ट्रंप ने प्रैट से क्या-क्या जानकारी साझा की?

रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2021 में ट्रंप और प्रैट की मुलाकात हुई थी। इस दौरान बात-बात में प्रैट ने अमेरिकी पनडुब्बी का मुद्दा उठाया और कहा कि ऑस्ट्रेलिया को अमेरिका से ये खरीदना चाहिए। ये सुनकर ट्रंप उत्साहित हो गए और प्रैट को पनडुब्बी के बारे में बताने लगे। ट्रंप ने प्रैट को बताया कि ये पनडुब्बी एक बार में कितने परमाणु हथियार ले जा सकती है और बिना पकड़े रूसी पनडुब्बी के कितने करीब पहुंच सकती है।

प्रैट

प्रैट ने कई लोगों से साझा की पनडुब्बी की जानकारी

अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (FBI) ने इस संबंध में प्रैट से कम से कम 2 बार पूछताछ की है। प्रैट और ट्रंप के बीच ईमेल में हुई बातचीत में खुलासा हुआ कि प्रैट ने करीब 45 लोगों से इस जानकारी को साझा किया। इनमें 6 पत्रकार, उनकी कंपनी के 11 कर्मचारी, 10 ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी और 3 पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री शामिल हैं। प्रैट ने ये भी कहा कि वे नहीं जानते कि ट्रंप सच बोल रहे थे या झूठ।

दस्तावेज

प्रैट बोले- ट्रंप ने कोई दस्तावेज नहीं दिखाए 

जांच एजेंसियों ने इस संबंध में मार-ए-लागो के एक पूर्व कर्मचारी से भी पूछताछ की। उसने बताया कि ट्रंप से मुलाकात के कुछ मिनट बाद ही प्रैट ने किसी और को सारी बातें बताईं। उसने कहा, "मैं यह सुनकर परेशान और हैरान था कि पूर्व राष्ट्रपति ने एक गैर-अमेरिकी नागरिक को इतनी संवेदनशील जानकारी कैसे दे दी।" प्रैट ने कहा कि ट्रंप ने उन्हें किसी भी मुलाकात में कोई दस्तावेज नहीं दिखाए।

मुलाकात

ट्रंप से कई बार हुई प्रैट की मुलाकात

2017 में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रैट मार-ए-लागो क्लब की सदस्यता ली। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद ट्रंप और प्रैट करीब 10 बार एक-दूसरे से मिले। ट्रंप के एक दूसरे घर में प्रैट ने ट्रंप और एक अमेरिकी सीनेटर के साथ डिनर भी किया था। 2018 में प्रैट व्हाइट हाउस भी गए थे। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी अमेरिका के दौरे पर थे और व्हाइट हाउस में उन्होंने ट्रंप से मुलाकात की थी।

प्लस

कौन हैं प्रैट?

प्रैट ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपति हैं और प्रैट इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। इस कंपनी की स्थापना प्रैट के पिता ने की थी। उनकी कंपनी पैकेजिंग मटेरियल बनाती है और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी निजी कंपनी है। अमेरिका के कई शहरों में भी कंपनी के प्लांट हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, प्रैट की कुल संपत्ति 9.2 अरब डॉलर है और वे दुनिया के 213वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। प्रैट अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में राजनीतिक पार्टियों की फंडिंग करते रहे हैं।