LOADING...
अमेरिका: राष्ट्रपति बाइडन की लॉस एंजिल्स यात्रा के दौरान सीक्रेट सर्विस एजेंट को बंदूक दिखाकर लूटा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यक्रम के दौरान सीक्रेट सर्विस एजेंट को लूटा गया (तस्वीर: एक्स/@POTUS)

अमेरिका: राष्ट्रपति बाइडन की लॉस एंजिल्स यात्रा के दौरान सीक्रेट सर्विस एजेंट को बंदूक दिखाकर लूटा

लेखन गजेंद्र
Jun 18, 2024
10:03 am

क्या है खबर?

अमेरिका में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां राष्ट्रपति जो बाइडन की लॉस एंजिल्स यात्रा के दौरान अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट को बदूंक दिखाकर लूट लिया गया। स्क्रिप्स न्यूज के मुताबिक, घटना बीते हफ्ते शनिवार रात 9:30 बजे उस समय घटी जब एजेंट काम से लौट रहा था। तभी उसे लॉस एंजिल्स से दक्षिण-पूर्व में लगभग एक घंटे की दूरी पर स्थित टस्टिन के एक आवासीय समुदाय में रोक लिया गया।

लूटपाट

मुठभेड़ के दौरान गोली चलाई

टस्टिन पुलिस विभाग की ओर से बताया गया कि एजेंट ने लुटेरों से मुठभेड़ की कोशिश की और गोली भी चलाई। हालांकि, गोली किसी को लगी नहीं है। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लुटेरों ने बंदूक दिखाकर एजेंट का बैग लूट लिया है। आरोपी कार से फरार हो गए। पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल से एजेंट का कुछ सामान बरामद किया है। लूट की जांच जारी है।

कार्यक्रम

राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात होते हैं सीक्रेट सर्विस

इटली के G-7 शिखर सम्मेलन से लौटने के बाद शनिवार को राष्ट्रपति बाइडन का कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के बाद वह 9 बजे होटल लौटे थे। एजेंट के साथ घटना 9:30 बजे हुई। हालांकि, सीक्रेट सर्विस ने एजेंट की ड्यूटी के बारे में खुलासा नहीं किया है। बता दें, सीक्रेट सर्विस एजेंट राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति उनकी पत्नी और बच्चों के अलावा अन्य लोगों की सुरक्षा में तैनात होते हैं।