LOADING...
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में बैठक खत्म, युद्धविराम पर नहीं बनी सहमति
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक में नहीं हुआ युद्धविराम

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में बैठक खत्म, युद्धविराम पर नहीं बनी सहमति

लेखन Manoj Panchal
संपादन गजेंद्र
Aug 16, 2025
06:59 am

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन की अलास्का के एंकोरेज में यूक्रेन युद्ध सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक खत्म हो गई है। दोनों नेताओं के साथ उनके 3-3 सलाहकार भी थे। यह बैठक 3 घंटे से ज्यादा देर चल, लेकिन युद्धविराम पर सहमती नहीं बन सकी। ट्रंप बिना पत्रकारों का जवाब दिए अलास्का से निकल गए। पुतिन भी मॉस्को के लिए रवाना हो गए हैं।

बैठक

यूक्रेन युद्ध पर सवाल टाल गए पुतिन

अलास्का में पुतिन के पहुंचने के बाद ट्रंप ने उनका स्वागत किया और गर्मजोशी से हाथ मिलाया। दोनों कई साल बाद मिल रहे थे। दोनों नेताओं ने 'परस्यूइंग पीस अलास्का 2025' बैनर के पास फोटो खिंचवाई और कुछ पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान पुतिन से यूक्रेन युद्ध विराम और 'क्या नागरिकों की हत्या बंद होगी' जैसे सवाल पूछे गए तो उन्होंने टाल दिया और ऐसा इशारा किया, जैसे वे सवाल सुन नहीं पा रहे हैं।

बैठक 

क्रेमिलन के प्रवक्ता ने जारी किया बयान

बैठक खत्म होने के बाद क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि पुतिन और ट्रंप के बीच बातचीत "काफी सकारात्मक" रही, जिससे दोनों देश संभावित समझौते के विकल्पों पर विचार करना जारी रख सकेंगे। इंटरफैक्स के मुताबिक, पेसकोव ने कहा कि बातचीत ने आगे बढ़ने का आत्मविश्वास दिया है। हालांकि, उन्होंने समझौते को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। पुतिन ने बैठक खत्म होने के बाद सोवियत पायलटों की कब्रों पर फूल चढ़ाने के लिए स्थानीय कब्रिस्तान गए।

टीम

दोनों की सलाहकार टीम में कौन-कौन थे शामिल?

अमेरिका की ओर से राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके सलाहकार के रूप में विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ मौजूद रहे। दूसरी तरफ, पुतिन के साथ उनकी सलाहकार टीम में विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव शामिल थे। पुतिन और ट्रंप की बैठक के दौरान एंकोरेज के ऊपर अमेरिकी B-2 स्टील्थ बमवर्षक लड़ाकू विमान उड़ रहे थे

जानकारी

10 साल बाद अमेरिका पहुंचे हैं पुतिन

पुतिन सितंबर 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा की थी और तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिले थे। ट्रंप से पुतिन जुलाई 2018 में हेलसिंकी में मिले थे। जून 2021 में पुतिन जो बाइडेन से स्विट्जरलैंड में मिले थे।

ट्विटर पोस्ट

ट्रंप और पुतिन आमने-सामने

आपत्ति

जेलेंस्की ने कहा, वार्ता के दिन भी हत्याएं कर रहा रूस

जेलेंस्की ने ट्रंप और पुतिन की वार्ता शुरू होने से पहले एक्स पर वीडियो साझा कर कहा कि वार्ता के दिन भी रूस हत्याएं कर रहे है और यह बहुत कुछ कहता है। उन्होंने कहा, "सुमी केंद्रीय बाजार, नीपर क्षेत्र, जापोरिज्जिया, खेरसॉन क्षेत्र, डोनेट्स्क क्षेत्र में रूसी हमले हो रहे हैं क्योंकि कोई आदेश कोई संकेत नहीं मिला है कि मास्को इस युद्ध को समाप्त करने की तैयारी कर रहा है।"

बातचीत

ट्रंप की टीम करने लगी उगाही- रिपोर्ट

एसोसिएटेड प्रेस ने दावा किया है कि राष्ट्रपति ट्रंप की टीम इस बहुप्रतीक्षित मुलाकात का फायदा उठा रही है और उसने समर्थकों से 850 रुपये का आरंभिक दान मांगा है। उसने बताया कि जब दोनों नेता वार्ता कर रहे थे, तभी ट्रंप की राजनीतिक टीम ने धन जुटाने के लिए एक ईमेल भेजा, जिसमें लिखा था, "मैं अलास्का में पुतिन से मिल रहा हूं! इस बैठक को बड़ा दांव बताया गया। दुनिया में कोई मेरी तरह सौदे करना नहीं जानता!"