अमेरिका: जो बाइडन ने भारतीय मूल की कमला हैरिस को बनाया अपनी उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने भारतीय मूल की सांसद कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बाइडन ने ट्वीट कर अपने इस फैसले का घोषणा की और हैरिस को एक बहादुर योद्धा बताया। हैरिस ने बाइडन का शुक्रिया अदा किया है। हैरिस उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने वाली पहली अश्वेत महिला हैं और अगर वह चुनाव जीतती हैं तो अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला होंगी।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित करने का चलन
अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं। इस चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडन से है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के चुनाव से पहले ही अपने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित करने का चलन है। ट्रंप ने मौजूदा उपराष्ट्रपति माइक पेंस को ही अपना उम्मीदवार घोषित किया है और अब बाइडन ने हैरिस को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
बाइडन बोले- हैरिस सबसे बेहतरीन नौकरशाहों में शामिल
बाइडन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे ये बताते हुए गर्व हो रहा है कि मैंने कमला हैरिस को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुना है, जो एक बहादुर योद्धा और अमेरिका के सबसे बेहतरीन नौकरशाहों में से एक हैं।' उन्होंने लिखा, "मैंने खुद देखा है कि उन्होंने कैसे बड़े-बड़े बैंकों को चुनौती दी, कामगारों की मदद की और महिलाओं और बच्चों को शोषण से बचाया।" बता दें कि हैरिस बाइडन के बेटे के साथ भी काम कर चुकी हैं।
कमला हैरिस बोलीं- अमेरिकी लोगों को एक कर सकते हैं बाइडन
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के लिए बाइडन का शुक्रिया अदा करते हुए कमला हैरिस ने ट्वीट किया, 'बाइडन अमेरिकी लोगों को एक कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने हम लोगों के लिए लड़ते हुए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। वह राष्ट्रपति के तौर पर एक ऐसा अमेरिका बनाएंगे जो हमारे आदर्शों पर खरा उतरेगा।' उन्होंने कहा कि वह उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर गर्व महसूस कर रही हैं और बाइडन को राष्ट्रपति बनाने के लिए उन्हें जो भी करना पड़ेगा, वह करेंगी।
ट्रंप बोले- बाइडन और हैरिस दोनों अमेरिका के लिए गलत
ट्रंप ने बाइडन और हैरिस दोनों को अमेरिका के लिए गलत बताते हुए कहा कि हैरिस ने प्राइमरी चुनाव में बहुत खराब प्रदर्शन किया था और उन्हें हैरत है कि बाइडन ने उन्हें क्यों चुना। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राइमरी बहसों के दौरान हैरिस बेहद बुरी और डरावनी थीं और बाइडन के प्रति उनका रवैया अपमानजनक था। उन्होंने कहा कि हैरिस को चुनना दिखाता है कि बाइडन अपनी खोखली योजना को अतिवादी वामपंथी एजेंडे से भर रहे हैं।
कौन हैं कमला हैरिस?
कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में जन्मीं 55 वर्षीय कमला हैरिस की मां मूल रूप से भारत और उनके पिता जमैका के रहने वाले थे। हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री हासिल की और वकालत शुरू कर दी। इसके बाद वह कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल बनीं और दो बार इस पद पर रहीं। वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला और पहली अफ्रीकी-अमेरिकी थीं। 2017 में वह अमेरिकी की दूसरी अश्वेत महिला सांसद बनीं।
राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के लिए बाइडन के खिलाफ लड़ी थीं हैरिस
कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के लिए बाइडन के खिलाफ प्राइमरी चुनाव भी लड़ी थीं और दिसंबर में वह इस रेस से बाहर हो गई थीं। बहस के दौरान उन्होंने बाइडन से तीखे सवाल किए थे।